23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केओ कॉलेज के प्राचार्य ने कमेटी को सौंपे कागजात

विवि स्तर पर गठित तीन सदस्यीय कमेटी बीएड नामांकन की कर रही है जांचप्राचार्य, को-आर्डिनेटर व सहायक को-आर्डिनेटर को पुन: पांच अगस्त को उपस्थित होने का निर्देशरांची. रांची विवि अंतर्गत केओ कॉलेज गुमला के प्राचार्य डॉ शशिभूषण ने दो अगस्त को इस सत्र में बीएड कॉलेज में हुए नामांकन से संबंधित कई कागजात विवि स्तर […]

विवि स्तर पर गठित तीन सदस्यीय कमेटी बीएड नामांकन की कर रही है जांचप्राचार्य, को-आर्डिनेटर व सहायक को-आर्डिनेटर को पुन: पांच अगस्त को उपस्थित होने का निर्देशरांची. रांची विवि अंतर्गत केओ कॉलेज गुमला के प्राचार्य डॉ शशिभूषण ने दो अगस्त को इस सत्र में बीएड कॉलेज में हुए नामांकन से संबंधित कई कागजात विवि स्तर पर गठित कमेटी को सौंप दिया है. प्राचार्य रांची विवि मुख्यालय आये और कमेटी के समक्ष प्रस्तुत हुए. उन्होंने कमेटी को नामांकन के लिए आये फार्म, संयुक्त मेरिट लिस्ट, विषयवार मेरिट लिस्ट, प्रथम नामांकन लिस्ट व नामांकन में आरक्षण नियम के पालन से संबंधित रिपोर्ट जमा की. प्राचार्य ने कमेटी को बताया कि नामांकन में आरक्षण नीति का पालन सुनिश्चित करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. उसकी रिपोर्ट भी कमेटी को सुपूर्द कर दिया. प्राचार्य के साथ बीाएड कोर्स को-आर्डिनेटर सहित नामांकन के लिए गठित पांच सदस्यीय कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे. कमेटी के अध्यक्ष डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता हैं. इसके अलावा कमेटी में प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज व उपकुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार भी हैं. कमेटी ने प्राचार्य, कोर्स को-आर्डिनेटर व सहायक को-ऑर्डिनेटर को पुन: पांच अगस्त को विवि मुख्यालय बुलाया है. आवश्यक जानकारी हासिल करने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंप देगी. उल्लेखनीय है कि उक्त कॉलेज के छह छात्रों ने कुलपति से शिकायत की थी कि बीएड कोर्स में उनका चयन मेरिट लिस्ट में किया गया. उनलोगों ने नामांकन भी ले लिया. बाद में कॉलेज प्रशासन द्वारा सूचना दी गयी कि उनका नाम गलती से लिस्ट में आ गया था, इसलिए उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है. कॉलेज ने छात्रों को उनके द्वारा जमा शुल्क भी वापस कर दिया. इससे नाराज छात्र विवि मुख्यालय आकर कुलपति से लिखित शिकायत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें