अपराध : वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया मंगरा मुंडा कई कांडों में था वांछितनामकुम. नामकुम में जेएलटी के एरिया कमांडर मंगरा मुंडा की शुक्रवार की रात धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गयी. शनिवार की सुबह पुलिस ने उसका शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार, मंगरा मुंडा के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बंधुवा जंगल से मंगरा का शव बरामद किया़ उसके पास से पुलिस को एक बाइक भी मिली है़ मंगरा के चेहरे व सिर के पीछे धारदार हथियार से मारे जाने के निशान थे. साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसके सिर को पत्थर से कूचने का प्रयास भी किया गया था. पुलिस के अनुसार, मंगरा की हत्या के पीछे क्षेत्र में सक्रिय किसी अन्य गिरोह का हाथ हो सकता है़पत्नी की हत्या की थी : मंगरा के आतंक से क्षेत्र के लोग परेशान थे. दो साल पूर्व उसने अपनी पत्नी के पैर में गोली मार दी थी. कुछ दिन पूर्व उसकी हत्या कर उसके शव को जंगल में छिपा दिया था. इधर, मंगरा की मौत के बाद क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे हैं़
जेएलटी एरिया कमांडर की हत्या
अपराध : वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया मंगरा मुंडा कई कांडों में था वांछितनामकुम. नामकुम में जेएलटी के एरिया कमांडर मंगरा मुंडा की शुक्रवार की रात धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गयी. शनिवार की सुबह पुलिस ने उसका शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार, मंगरा मुंडा के खिलाफ कई थानों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement