Advertisement
रांची : पंचायत सचिवों से वार्ता विफल
रांची : हड़ताली पंचायत सचिवों के साथ पंचायती राज सचिव व निदेशक की वार्ता विफल हो गयी. राज्य भर के पंचायत सचिव मांगों को लेकर 14 दिनों से हड़ताल पर हैं. इसे देखते हुए मंगलवार को विभागीय सचिव ने वार्ता के बुलाया था, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनी और हड़ताल जारी रखने का फैसला […]
रांची : हड़ताली पंचायत सचिवों के साथ पंचायती राज सचिव व निदेशक की वार्ता विफल हो गयी. राज्य भर के पंचायत सचिव मांगों को लेकर 14 दिनों से हड़ताल पर हैं.
इसे देखते हुए मंगलवार को विभागीय सचिव ने वार्ता के बुलाया था, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनी और हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया गया. साथ ही घोषणा की गयी कि 18 को सभी पंचायत सचिव अपने क्षेत्र के विधायकों के आवास के समक्ष धरना देंगे. वहीं 21 को सीएम आवास का घेराव करेंगे.
इसके लिए सारे पंचायत सचिव उस दिन मोरहाबादी में जमा होंगे. फिर वहां से मुख्यमंत्री आवास जायेंगे. वार्ता के दौरान अशोक कुमार सिंह, सदानंद प्रसाद, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, जितेंद्र सिंह बड़ाईक, महेंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement