रांची : वाणिज्य कर विभाग ने पिछले साल से 1053 करोड़ रुपये अधिक राजस्व की वसूली की है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए राजस्व का निर्धारित लक्ष्य 16,700 करोड़ रुपये है. इसके लिए अब तक 4,740 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की गयी है. गत वित्तीय वर्ष में अब तक 3,687 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी. चालू वित्तीय वर्ष में जीएसटी के तहत 3,268 करोड़ रुपये की वसूली गयी है. जबकि, राज्य सरकार का नॉन जीएसटी कलेक्शन 1,472 करोड़ रुपये है.
Advertisement
पिछले वर्ष से 1053 करोड़ ज्यादा राजस्व की वसूली
रांची : वाणिज्य कर विभाग ने पिछले साल से 1053 करोड़ रुपये अधिक राजस्व की वसूली की है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए राजस्व का निर्धारित लक्ष्य 16,700 करोड़ रुपये है. इसके लिए अब तक 4,740 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की गयी है. गत वित्तीय वर्ष में अब तक 3,687 करोड़ रुपये की वसूली […]
चालू वित्तीय वर्ष का राजस्व संग्रहण पांच वर्षों की तुलना में सबसे बेहतर है. वर्ष 2014-15 में 8,530 करोड़ रुपये कर वसूली गयी थी. वहीं, 2015-16 में 9,699 करोड़, 2016-17 में 10,832 करोड़, 2017-18 में 11,368 करोड़ और 2018-19 में 12,953 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली हुई थी. वाणिज्य कर विभाग बकाया वसूली पर भी ध्यान दे रहा है. इस वर्ष अब तक 34.14 करोड़ रुपये बकाया वसूली हुई है.
जबकि, पिछले साल 2018-19 में 212 करोड़ रुपये बकाया की वसूली विभाग ने की थी. जीएसटी लागू होने के बाद निबंधित व्यापारियों की संख्या भी बढ़ी है. अब तक जीएसटी के तहत 1.07 लाख व्यापारी निबंधन करा चुके हैं. 72,710 करदाता जीएसटी में माइग्रेट हुए हैं. 2019-20 में अब तक 8,110 नये व्यापारियों ने जीएसटी में निबंधन कराया है. 2017-18 व 2018-19 में 63,777 व 38,099 व्यवसायियों ने निबंधन कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement