जिला परिषद की ओर से गांवों के विकास के लिए राशि दी गयी त्र वर्ष 2012-13 का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश चतरा. जिला परिषद की ओर से (13वें वित्त आयोग से वर्ष 2013-14 के लिए) पंचायत समिति को एक करोड़ 50 लाख 55 हजार 942 व मुखिया को चार करोड़ 51 लाख 66 हजार 44 रुपये दिये गये.गांवों के विकास के लिए राशि दी गयी है. यह जानकारी जिप अध्यक्ष ममता देवी व उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने दी़ जिप अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत समिति के तहत प्रतापपुर प्रखंड को 17 लाख 59 हजार 788 रुपये, लावालौंग को सात लाख 82 हजार 128, चतरा को 15 लाख 64 हजार 256, हंटरगंज को 27 लाख 37 हजार 448, इटखोरी को 11 लाख 73 हजार 192, सिमरिया को 16 लाख 62 हजार 22, टंडवा को 18 लाख 57 हजार 532, कुंदा को चार लाख 88 हजार 830, कान्हाचट्टी को नौ लाख 77 हजार 660, मयूरहंड को नौ लाख 77 हजार 660, गिद्धौर को पांच लाख 86 हजार 596 व पत्थलगड्डा को चार लाख 88 हजार 830 रुपये दिये गये. वहीं मुखिया मद में सिमरिया प्रखंड को 49 लाख 85 हजार 862 रुपये, लावालौंग को 23 लाख 46 हजार 288, टंडवा को 55 लाख 72 हजार 434, इटखोरी को 35 लाख 19 हजार 432, मयूरहंड को 29 लाख 32 हजार 860, गिद्धौर को 17 लाख 59 हजार 716, चतरा को 46 लाख 92 हजार 576, कान्हाचट्टी को 29 लाख 32 हजार 860, पत्थलगड्डा को 14 लाख 66 हजार 430, प्रतापपुर को 52 लाख 79 हजार 148, हंटरगंज को 82 लाख 12 हजार आठ व कुंदा को 14 लाख 66 हजार 430 रुपये दिये गये़ जिले के प्रत्येक मुखिया को दो लाख 93 हजार 286 रुपये दिये गये़ जिप उपाध्यक्ष ने वर्ष 2012-13 का उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
पंचायत समिति को 1.50 व मुखिया को 4.51 करोड़ मिले
जिला परिषद की ओर से गांवों के विकास के लिए राशि दी गयी त्र वर्ष 2012-13 का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश चतरा. जिला परिषद की ओर से (13वें वित्त आयोग से वर्ष 2013-14 के लिए) पंचायत समिति को एक करोड़ 50 लाख 55 हजार 942 व मुखिया को चार करोड़ 51 लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement