रांची. कांग्रेस विधायक अनंत प्रताप देव शनिवार को सदन के बाहर एनएच-75 के निर्माण में हो रही देरी और अनियमितता के खिलाफ धरना पर बैठ गये. स्पीकर के आदेश के बाद मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और रघुवर दास ने विधायक को सदन में प्रवेश कराया. श्री देव का कहना था कि सरकार एनएच के निर्माण कार्य में कोताही बरत रही है. निर्माण कार्य के दौरान दर्जनों लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. इनको मुआवजा मिलना चाहिए. विधायक का कहना था कि पलामू के इलाके में सूखा की स्थिति है. रोजगार के लिए लोग पलायन कर रहे हैं. सरकार अविलंब राहत कार्य चलाये. चान्हो में पुलिस मूकदर्शक बनी रही, सीबीआइ जांच हो : सीपी सिंहरांची . विधायक सीपी सिंह का कहना था कि पुलिस की उपस्थिति में एक गुट के लोगों ने आदिवासियों की पिटाई की. एक आदिवासी की हत्या भी कर दी गयी. एक वर्ष पहले से जमीन को लेकर विवाद था, लेकिन प्रशासन ने इसे सुलझाने का प्रयास नहीं किया. घटना के दिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही. कुछ लोगों ने गरीब आदिवासियों को घर से निकाल कर पिटाई की. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया. घटना से ऐसा लगता है कि सब कुछ सरकार ने सुनियोजित तरीके से कराया है. इस राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं. पूरे घटना की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा में किसी को भी टिकट की शर्त पर शामिल नहीं किया जा रहा है. हम राज्य के विकास के लिए लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं. सबका साथ, सबका विकास के नीति पर चल रहे हैं. पार्टी के अंदर कोई असंतुष्ट नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि विरोध अस्थायी है, सब कुछ जल्द साफ हो जायेगा. यह पूछे जाने पर कि साइमन मरांडी भाजपा में शामिल हो रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि राज्य को बचाने के लिए जो भी आगे आयेंगे, हम उसका सहयोग लेने के लिए तैयार हैं.
BREAKING NEWS
धरना पर बैठे अनंत प्रताप (विधानसभा, पहली पाली)
रांची. कांग्रेस विधायक अनंत प्रताप देव शनिवार को सदन के बाहर एनएच-75 के निर्माण में हो रही देरी और अनियमितता के खिलाफ धरना पर बैठ गये. स्पीकर के आदेश के बाद मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और रघुवर दास ने विधायक को सदन में प्रवेश कराया. श्री देव का कहना था कि सरकार एनएच के निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement