29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीनियर रेजीडेंट को नियुक्ति पत्र देने से पहले ली जायेगी स्वास्थ्य मंत्री की मंजूरी

रांची : तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद रिम्स प्रबंधन ने फैसला लिया है कि सीनियर रेजीडेंट की लिस्ट भी स्वास्थ्य मंत्री को भेजी जायेगी. वहां से अनुमति मिलने के बाद ही सीनियर रेजीडेंट काे योगदान कराया जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने तृतीय-चतुर्थ वर्ग व सीनियर रेजीडेंट […]

रांची : तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद रिम्स प्रबंधन ने फैसला लिया है कि सीनियर रेजीडेंट की लिस्ट भी स्वास्थ्य मंत्री को भेजी जायेगी.
वहां से अनुमति मिलने के बाद ही सीनियर रेजीडेंट काे योगदान कराया जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने तृतीय-चतुर्थ वर्ग व सीनियर रेजीडेंट के चयनित अभ्यर्थियों की फाइल तैयार कर ली है. स्वास्थ्य मंत्री के रांची आगमन पर दोनों फाइलें अनुमति के लिए भेजी जायेंगी. इससे पहले सीनियर रेजीडेंट का साक्षात्कार अपने स्तर से लेने के बाद प्रबंधन ही मेधा सूची तैयार करता था. उसी लिस्ट के आधार पर योगदान कराया जाता था.
गौरतलब है कि तृतीय व चतुर्थ वर्ग में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए दो माह पहले रिक्तियां निकाली गयी थी. इसके आधार पर लिखित परीक्षा व साक्षात्कार हुआ था. चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट को रिम्स प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था. इसके बाद से ही रिम्स प्रबंधन पर नियुक्ति में गड़बड़ी
का आरोप लगना शुरू हो गया. कहा गया कि नियुक्ति में स्थानीय लाेगों के बजाय अन्य राज्यों के लोगों की नियुक्त की गयी है. इसके बाद से स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने नियुक्ति पत्र नहीं जारी करने का निर्देश रिम्स प्रबंधन को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें