27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अल्पसंख्यक कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन

संजीव सिंह वर्ष 2012 से मिलेगी पेंशन सरकार ने जारी किया पत्र रांची : राज्य के अल्पसंख्यक कॉलेजों में स्वीकृत पद पर वित्त सहित नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन देने का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों को वर्ष 2012 से पेंशन का लाभ मिलेगा. अब संबंधित कॉलेज की गवर्निंग बॉडी […]

संजीव सिंह
वर्ष 2012 से मिलेगी पेंशन सरकार ने जारी किया पत्र
रांची : राज्य के अल्पसंख्यक कॉलेजों में स्वीकृत पद पर वित्त सहित नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन देने का रास्ता साफ हो गया है.
ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों को वर्ष 2012 से पेंशन का लाभ मिलेगा. अब संबंधित कॉलेज की गवर्निंग बॉडी (जीबी) ही ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों की पेंशन फिक्स करेगी. इसके बाद देय राशि की मांग संबंधित विश्वविद्यालय से करेगी. विवि द्वारा इसके आधार पर राशि की मांग सरकार से की जायेगी. सरकार से राशि प्राप्त होने के संबंधित कॉलेज को राशि भेज दी जायेगी.
उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है. उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार अल्पसंख्यक कॉलेज अपने यहां पेंशन के लिए बैंक में एकाउंट खुलवायेंगे. सरकार से राशि मिलने के बाद विवि द्वारा उक्त एकाउंट में ही राशि जमा करायी जायेगी और संबंधित प्राचार्य ही पेंशन का भुगतान करेंगे. पेंशन भुगतान करने के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र विवि के पास नियमित रूप से जमा करेंगे, तभी आगे की राशि मिल पायेगी.
कई वर्षों से परेशान थे शिक्षक व कर्मचारी : राज्य में आठ अल्पसंख्यक कॉलेज हैं. रांची विवि में कुल छह कॉलेज हैं, जबकि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में गुरुनानक कॉलेज अौर कोल्हान विवि में करीम सिटी कॉलेज शामिल हैं. वर्तमान में रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों को ही पेंशन देने का मामला फंसा हुआ था. बताया जाता है कि राज्य सरकार ने 19 दिसंबर 2012 को अल्पसंख्यक कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों को पेंशन देने का निर्णय लिया था.
पांच साल बाद सरकार ने 17 अक्तूबर 2017 को परिनियम जारी किया. इसमें कहा गया था कि कॉलेज जीबी पेंशन व ग्रेच्युटी फंड का गठन कर पेंशन का भुगतान करे, जबकि कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मचारी पेंशन लेेने के लिए विवि का चक्कर लगा रहे थे. वहीं विवि प्रशासन का कहना था कि सरकार द्वारा उन्हें पेेंशन देने का कोई निर्देश नहीं मिला है अौर न ही परिनियम में विवि का कोई जिक्र है. साथ ही किसी भी शिक्षक व कर्मचारी के लीव, ग्रेच्युटी, पीएफ आदि की कोई जानकारी विवि के पास नहीं रहती है. इसी पेच के कारण यह मामला कई वर्ष से फंसा हुआ था.
रांची विवि में कुल छह कॉलेज :
संत जेवियर्स कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, निर्मला कॉलेज, योगदा सत्संग कॉलेज और परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें