फोटो : राज वर्मा – इस्पात महिला विकास सहयोग समिति का तीन दिवसीय मेला का दूसरा दिन संवाददाता रांची : इस्पात महिला विकास समिति के तीन दिवसीय मेले के तीसरे दिन शनिवार को महिलाओं ने जम कर खरीदारी की. कई प्रदेशों की डिजाइनर कुरतियों का संग्रह स्टॉल पर उपलब्ध हैं. इसमें अनारकली, स्ट्रेट लाइन, लंबी और छोटी कुरतियां , पटियाला व लेगिंस शामिल हैं. इसके अलावा सिल्क और कॉटन की कुरतियां विभिन्न रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध है. स्टॉलों पर लड़कियों और महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ जुटी. मेला में बनारस, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मिथिला, राजस्थान की हस्तशिल्प की बिक्री भी खूब हो रही है. बंगाल की काथा स्टिच वाली सूट पीस व साडि़यां, गुजरात की साडि़यां, दुपट्टे, सोफा कवर, तकिया कवर, मधुबनी पेंटिंग और झारखंड का डोकरा व सोहराय आर्ट आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. मेले का समापन रविवार को होगा. उसी दिन लकी ड्रा निकाला जायेगा. यहां फूड स्टॉल भी लगाये गये हैं. जहां दक्षिण भारतीय व्यंजन के अलावा जलेबी, आइसक्रीम, पाव भाजी, ठंडा, कॉफी और भोजन की व्यवस्था है. राखी, इमिटेशन ज्वेलरी, सजावटी सामान भी उपलब्ध हैं. कई स्टॉल पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस अवसर पर समिति की नेहा गुप्ता, नीता, संगीता, आराधना गर्ग, प्रमिला गुप्ता, सविता सेठी, किरण सिंह मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
लुभा रही हैं डिजाइनदार कुरतियां
फोटो : राज वर्मा – इस्पात महिला विकास सहयोग समिति का तीन दिवसीय मेला का दूसरा दिन संवाददाता रांची : इस्पात महिला विकास समिति के तीन दिवसीय मेले के तीसरे दिन शनिवार को महिलाओं ने जम कर खरीदारी की. कई प्रदेशों की डिजाइनर कुरतियों का संग्रह स्टॉल पर उपलब्ध हैं. इसमें अनारकली, स्ट्रेट लाइन, लंबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement