Advertisement
रांची : जमीनी पकड़ वाले युवाओं को मिलेगा टिकट : अल्लावरू
रांची : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. मौके पर श्री अल्लावरु ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में युवाओं को टिकट मिला, उसी तरह झारखंड में भी योग्य युवाओं को टिकट मिलेगा. इसके लिए उम्मीदवारों की जमीनी पकड़ मजबूत […]
रांची : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. मौके पर श्री अल्लावरु ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में युवाओं को टिकट मिला, उसी तरह झारखंड में भी योग्य युवाओं को टिकट मिलेगा. इसके लिए उम्मीदवारों की जमीनी पकड़ मजबूत होनी चाहिए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा फालतू के मुद्दे उछालती है. हम जनता के मुद्दों के साथ चुनाव में जायेंगे. बेरोजगारी, किसान आत्महत्या, महिलाओं पर अत्याचार आदि इस चुनाव के अहम मुद्दे होंगे.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि जनता को चुनाव में जरूरी मुद्दों पर वोट कराना है. भाजपा चुनाव में उलूल-जलूल मुद्दे उछालेगी. हमें पांच सालों तक राज्य को बदहाल रखने वालों को सबक सिखाना है.
इससे पूर्व पहले श्री अल्लावरु व खिजरी में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में शामिल हुए. बैठक में झारखंड प्रभारी दीपक मिश्रा, जैनेंद्र पांडे, अभय तिवारी, कुमार राजा, अभिजित राज, श्वेता सिंह, देव शर्मा, परितोष सिंह, उज्जवल प्रकाश तिवारी, अमर यादव, आलोक तिवारी, राजेश चौरसिया, शैलेंद्र यादव, प्रिंस बट्ट समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement