28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के उपायुक्त चुनाव कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें : आयोग

रांची : चुनाव आयोग ने राज्य के सभी उपायुक्तों को चुनाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को उप चुनाव आयुक्त सह झारखंड प्रभारी सुदीप जैन सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. उपायुक्तों को चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण, लोगों में […]

रांची : चुनाव आयोग ने राज्य के सभी उपायुक्तों को चुनाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को उप चुनाव आयुक्त सह झारखंड प्रभारी सुदीप जैन सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की.
उपायुक्तों को चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण, लोगों में इवीएम अवेयरनेस समेत अन्य बिंदुओं पर फोकस करने के निर्देश दिये. कहा कि अब चुनाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का समय आ गया है.
उन्होंने बताया कि 15-16 अक्तूबर को उप चुनाव आयुक्तों का दल झारखंड का दौरा कर सकता है. हालांकि, तिथि का निर्धारण अभी नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि उप चुनाव आयुक्तों के दल के बाद देश के मुख्य चुनाव आयुक्त समेत पूरी टीम भी झारखंड आयेगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय कुमार चौबे व अन्य अधिकारी भी शामिल थे.
इवीएम की हो रही है जांच
निर्वाचन आयोग के आदेश पर उपायुक्त राय महिमापत रे की देखरेख में इवीएम की बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) व वीवी पैट मशीनों के प्रथम जांच (एफएलसी ) का कार्य किया जा रहा है.
रांची में एफएलसी का कार्य सात विधानसभा क्षेत्रों में किया जा रहा है. इसे 14 अक्तूबर तक का पूरा कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि रांची के 5403 बीयू, 3602 सीयू व 3,741 वीवी पैट की जांच होनी है. अब तक 1,939 बीयू, 1,943 सीयू व 1,003 वीवी पैट की जांच हुई है. जांच के लिए मोहराबादी के फुटबाॅल स्टेडियम में स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें