Advertisement
रांची : चार कंपनियों को सौंपी जायेगी राजधानी की सफाई व्यवस्था
रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है. इसके लिए नगर आयुक्त ने रोड मैप तैयार कर नगर विकास विभाग को भेज दिया है. इसके तहत रांची नगर निगम ने घर से कचरा उठाने से लेकर उसके डिस्पोजल तक के कार्य को चार हिस्सों में बांटा जायेगा और हर […]
रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है. इसके लिए नगर आयुक्त ने रोड मैप तैयार कर नगर विकास विभाग को भेज दिया है. इसके तहत रांची नगर निगम ने घर से कचरा उठाने से लेकर उसके डिस्पोजल तक के कार्य को चार हिस्सों में बांटा जायेगा और हर कार्य के लिए अलग-अलग चार कंपनियों का चयन किया जायेगा.
यानी एक कंपनी घर से गीले और सूखे कचरे का उठाव करेगी. दूसरी कंपनी मिनी कचरा ट्रांसफर स्टेशन और शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित सेमी अंडरग्राउंड स्मार्ट बिन से कचरे का उठाव कर झिरी स्थित डंपिंग यार्ड तक पहुंचायेगी.
तीसरी कंपनी झिरी स्थित डंपिंग यार्ड में कचरे का डिस्पोजल और वहां पहले से जमा कचरे का निबटारा करेगी. वहीं चौथी कंपनी झिरी स्थित 10 से 20 एकड़ में फैले डंपिंग यार्ड को गार्डन के रूप में विकसित करेगी. इसके अलावा रोड सफाई के लिए दो बड़े और एक छोटे स्वीपिंग मशीन की खरीद होगी, ताकि मेकैनिकल तरीके से रोड की सफाई हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement