25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्ल्यूटीओ समझौते पर भारत के रख की आलोचना

वाशिंगटन. अमेरिका के दो असरदार सांसदों ने व्यापार सुगमता समझौते (टीएफए) पर भारत के अडि़यल रख की आलेचना की है और कहा है कि इससे भारत सरकार की विश्वसनीयता पर ‘संदेह’ पैदा हो गया है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की राजस्व संसाधन समिति के सभापति डेव कैंप ने कहा, ‘भारत ने व्यापार सुगमता समझौते के क्रियान्वयन […]

वाशिंगटन. अमेरिका के दो असरदार सांसदों ने व्यापार सुगमता समझौते (टीएफए) पर भारत के अडि़यल रख की आलेचना की है और कहा है कि इससे भारत सरकार की विश्वसनीयता पर ‘संदेह’ पैदा हो गया है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की राजस्व संसाधन समिति के सभापति डेव कैंप ने कहा, ‘भारत ने व्यापार सुगमता समझौते के क्रियान्वयन को रोक दिया है. उसकी यह कार्रवाई अस्वीकार्य है और इससे एक जिम्मेदार व्यापारिक भागीदार के रूप में उसकी विश्वसनीयता में संदेह पैदा हो गया है.’ एक बयान में उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि व्यापार सुगमता समझौता बचा लिया जायेगा, चाहे इसमें भारत का सहयोग मिले अथवा नहीं. समिति की व्यापार संबंधी उपसमिति के सभापति डेविन न्यूनेस ने भारत की आलोचना करते हुये कहा कि ‘किसी देश का वार्ताओं में कड़ाई से बातचीत करना एक अलग बात है, लेकिन अपने व्यापारिक भागीदारों से समझौता करने के कुछ महीने बाद उससे अलग हट जाना बिल्कुल अलग बात है.’ गौरतलब है कि विश्व व्यापार संगठन टीएफए समझौते को अपनाने के लिए 31 जुलाई 2014 तक की समय सीमा दी गयी थी, लेकिन भारत ने खाद्य सुरक्षा और कृषि सब्सिडी से जुड़े मुद्दों का समाधान नहीं होने के कारण इस पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. जिसके कारण यह समझौता समय से लागू नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें