नयी दिल्ली. उर्वरक मंत्रालय ने पेट्रोलियम मंत्रालय से यूरिया विनिर्माण संयंत्रांे के लिए गैस की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है और वह फूलपुर (उत्तर प्रदेश) से हल्दिया (पश्चिम बंगाल) के बीच गैस पाइपलाइन की संभावना भी तलाशना चाहता है. इससे पांच बंद यूरिया संयंत्रांे का पुनरोद्धार हो सकता है. उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने इस मुद्दे पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान कई मुद्दांे मसलन यूरिया कारखानांे को गैस की आपूर्ति, यूरिया संयंत्रांे के पुनरोद्धार तथा तीन कंपनियांे….एमसीएफएल, एमएफएल व एसपीआइसी को गैस की आपूर्ति के लिए गैस पाइपलाइन पर विचार विमर्श किया गया. कुमार ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के फूलपुर से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक 10,000 करोड़ रुपये की लागत से गैस पाइपलाइन पर सक्रियता से विचार किया जा रहा है. इसके बाद हम सिंदरी, बरौनी, हल्दिया, गोरखपुर व दुर्गापुर उर्वरक कारखानांे का पुनरोद्धार कर सकेंगे.’ उर्वरक मंत्री ने कहा कि इसके अलावा दो अन्य यूरिया कारखानांे तलचर व रामागुंडम का पुनरोद्धार कार्य चल रहा है. देश मंे उत्पादित गैस के सबसे बड़े ग्राहक उर्वरक संयंत्र हैं. उर्वरक संयंत्र प्रतिदिन 3.15 करोड़ घनमीटर गैस का इस्तेमाल करते हैं. कुमार ने कहा, ‘हमने पेट्रोलियम मंत्रालय से गैस की सीमा बढ़ाने को कहा है. यहां तक कि पिछले तीन महीनांे मंे तो हमंे दैनिक 3.15 करोड़ घनमीटर गैस की आपूर्ति भी नहीं की गयी है. हमने आग्रह किया है कि गैस की आपूर्ति मंे जो भी कमी है उसे आगामी दिनांे मंे पूरा किया जाये.इस बैठक मंे तीन यूरिया कंपनियांे मेंगलूर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (एमसीएफएल), मद्रास फर्टिलाइजर्स (एमएफएल) तथा एसपीआइसी को गैस की आपूर्ति के मुद्दे पर भी विचार विमर्श हुआ. अभी तक ये संयंत्र कच्चे माल के रुप मंे नाफ्था का इस्तेमाल कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
पांच बंद यूरिया संयंत्रों के पुनरोद्धार की योजना
नयी दिल्ली. उर्वरक मंत्रालय ने पेट्रोलियम मंत्रालय से यूरिया विनिर्माण संयंत्रांे के लिए गैस की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है और वह फूलपुर (उत्तर प्रदेश) से हल्दिया (पश्चिम बंगाल) के बीच गैस पाइपलाइन की संभावना भी तलाशना चाहता है. इससे पांच बंद यूरिया संयंत्रांे का पुनरोद्धार हो सकता है. उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement