24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कुलपति का एक और प्रति कुलपति के दो पद खाली

रांची : राज्य के विवि में वीसी (कुलपति) का एक पद अौर प्रोवीसी (प्रतिकुलपति) के दो पद कई माह से खाली पड़े हैं. वहीं पांच विवि में वीसी के पांच पद अौर एक विवि में प्रोवीसी का पद मई 2020 में खाली हो जायेगा, जबकि रांची विवि में प्रोवीसी का पद भी जनवरी 2020 में […]

रांची : राज्य के विवि में वीसी (कुलपति) का एक पद अौर प्रोवीसी (प्रतिकुलपति) के दो पद कई माह से खाली पड़े हैं. वहीं पांच विवि में वीसी के पांच पद अौर एक विवि में प्रोवीसी का पद मई 2020 में खाली हो जायेगा, जबकि रांची विवि में प्रोवीसी का पद भी जनवरी 2020 में खाली हो जायेगा. इन पदों पर नियुक्ति राज्यपाल सह कुलाधिपति को राज्य सरकार की सहमति से करनी है.
जानकारी के अनुसार बिरसा कृषि विवि में डॉ पी कौशल के चले जाने के बाद से अगस्त 2019 से ही डॉ आरएस कुरील कुलपति के प्रभार में हैं. इसी प्रकार नीलांबर-पीतांबर विवि में प्रतिकुलपति के पद पर नियुक्त डॉ पीके पोद्दार त्याग पत्र देकर वापस तिलका मांझी विवि भागलपुर चले गये हैं, जबकि कोल्हान विवि में प्रतिकुलपति के पद पर कार्यरत डॉ रंजीत सिंह का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है. इस तरह इन दोनों विवि में प्रतिकुलपति के पद खाली हैं.
दूसरी अोर झारखंड टेक्निकल विवि में कुलपति के पद पर कार्यरत डॉ गोपाल पाठक सहित कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती, नीलाबंर-पीतांबर विवि में कुलपति डॉ एसएन सिंह, विनोबा भावे विवि में कुलपति डॉ रमेश शरण अौर सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिंह का कार्यकाल मई 2020 में समाप्त हो रहा है. इसी प्रकार विनोबा भावे विवि में प्रतिकुलपति का पद भी मई 2020 में खाली हो जायेगा.
सर्च कमेटी करती है नियुक्ति की अनुशंसा : झारखंड के विवि में वीसी व प्रोवीसी की नियुक्ति राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा गठित सर्च कमेटी की अनुशंसा पर की जाती है. कुलपति और प्रतिकुलपति के पद पर नियुक्ति के लिए देशभर से आवेदन मंगाये जाते हैं. जिसकी स्क्रूटनी के बाद सर्च कमेटी में आवेदन को रखा जाता है. सर्च कमेटी संतुष्ट होने पर एक पद पर कम से कम तीन व्यक्ति के नाम की अनुशंसा राज्यपाल सह कुलाधिपति को भेजती है. ऐसे में नियुक्ति प्रक्रिया में पांच से छह माह लग जाते हैं.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए 19 तक जमा होगा फॉर्म
रांची. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए फॉर्म 19 अक्तूबर तक जमा लिया जायेगा. आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा लिया जा रहा है. प्रवेश पत्र सात नवंबर से डाउनलोड होगा. परीक्षा 17 नवंबर को होगी. सामान्य, बीसी वन, बीसी टू व इडब्ल्यूएस कोटि के विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क 200 एवं एससी, एसटी कोटि के विद्यार्थियों को 100 रुपये परीक्षा शुल्क देय होगा.
सामान्य, बीसी वन, बीसी टू व इडब्ल्यूएस कोटि के विद्यार्थियों का क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी व एससी,एसटी कोटि के विद्यार्थियों का क्वालिफाइंग मार्क्स 32 फीसदी है. विद्यार्थी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर अपना पंजीयन करा सकते हैं. आवेदन जमा करने संबंधित निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्न कक्षा नौ एवं दस में पढ़ाये जानेवाले पाठ्यक्रम पर आधारित हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें