रांची : डाक सप्ताह के उपलक्ष्य में गुरुवार को बैंकिंग दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर डाकघर के आम जन तक पहुंचने के संकल्प को भी पूरा किया गया. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शैक्षणिक संस्था में कैंप लगाकर खाते खुलवाये गये.
विद्यार्थी पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ने को लेकर उत्साहित दिखे. ग्राहकों को नेट बैंकिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं के बारे में भी बताया गया. इस मौके पर राज्यभर के सभी आठ डाक डिवीजनों के डाकघरों के अंदर हजारों बचत खाते खाले गये. सबसे ज्यादा एकाउंट आइपीपीबी और एसबी के खाेले गये. डाक सप्ताह का दूसरा दिन डाक घरों में बैंकिंग दिवस के रूप में मनाया गया.
इस दौरान खाता खुलवाने के लिए बैंकों में भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर ग्राहकों को डाकघर बचत बैंक व इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की डिजिटल सेवा के बारे में बताया गया. तमाड़ के बाबूरामडीह गांव में आयोजित मेले में एसबी के 48, आरडी में 14, एसएसए के सात और टर्म डिपॉजिट के चार खाते खोले गये. सभी ब्रांच में मौजूद अभिभावक सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने में काफी दिलचस्पी ले रहे थे.