रांची : हड़ताली राजस्व उप निरीक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर तीन दिनों के अंदर निर्णय नहीं हुआ, तो वे मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आत्मदाह करेंगे. इसका फैसला बुधवार को हड़ताली राजस्व उप निरीक्षकों की हुई बैठक में लिया गया. इसमें कहा गया कि 35वें दिन भी हड़ताल जारी रही, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है. राज्य भर के विद्यार्थी से लेकर आमलोग भी परेशान हैं, लेकिन सरकार को उनकी चिंता नहीं है.
झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ की सभी मांगें जायज हैं, फिर भी उनकी मांगों पर सरकार विचार नहीं कर रही है. विभिन्न माध्यमों से सरकार तक बातें पहुंचाने के बाद भी कोई निर्णय नहीं हो रहा है. ऐसे में आंदोलन को और उग्र किया जायेगा. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अब सरकार जानबूझ कर उनकी मांगों को अनदेखी कर रही है.