आज से नयी दर पर होगी जमीन, मकान की रजिस्ट्री
रांची : राज्य सरकार ने निबंधन की नयी दर शुक्रवार से प्रभावी कर दी है. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, दुमका, लातेहार, देवघर, लोहरदगा, पलामू, बोकारो, रामगढ़ , पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम समेत अन्य जिलों में नयी दर प्रभावी करते हुए उसे राज्य सरकार के ई-निबंधन पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है.
पोर्टल के माध्यम से संबंधित जमीन की कीमत और गणना करने की विधि की भी जानकारी दी गयी है.
अधिकतर जिलों में 2013-14 की तुलना में निबंधन शुल्क में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. अब निबंधन के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है. इसके अलावा-अलग मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी जमीन की खरीद-बिक्री, भवनों की रजिस्ट्री, अपार्टमेंट का निबंधन के लिए जरूरी है. विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.