रांची : एक-एक करोड़ के चार इनामी नक्सलियों किशन उर्फ प्रशांत बोस, अनमोल उर्फ समर , मिसिर बेसरा व असीम मंडल उर्फ आकाश दस्ते के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा. इसके लिए रांची, खूंटी और सरायकेला जिलों से सटे नक्सलियों के ठिकानों (ट्राइ जंक्शन) पर झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त कार्रवाई करेगी. इसका खाका तैयार हो चुका है.
ट्राइ जंक्शन में सरायकेला जिले का कुचाई और दलभंगा इलाका, खूंटी का अड़की और रांची का तमाड़ थाना क्षेत्र से सटा इलाका आता है. इसी इलाके में रायसिंदरी और जंब्रो पहाड़ी भी है. दोनों ही इलाकों में कई बड़े नक्सली और उनका दस्ता अपना ठिकाना बनाये हुए है. चाईबासा के सारंडा जंगल के बाद यह दूसरा सबसे सेफ इलाका नक्सलियों ने बनाया है.
बताया जाता है कि इन इलाकों में माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य व एक करोड़ के इनामी किशन दा उर्फ प्रशांत बोस, अनमोल उर्फ समर जी, मिसिर बेसरा व असीम मंडल उर्फ आकाश दस्ते के साथ डेरा डाले हुए हैं.
इसके अलावा झारखंड की सीमा से सटे छत्तीसगढ़, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल सीमा पर सक्रिय बताये जाने वाले नक्सलियों के खिलाफ भी झारखंड पुलिस अभियान चलायेगी.
ये भी हैं निशाने पर
झारखंड-छत्तीसगढ़ बोर्डर पर आठ सक्रिय नक्सली
संतोष उर्फ विश्वनाथ, सैक सदस्य, 25 लाख
उमेश यादव उर्फ विमल, सैक सदस्य, 25 लाख
सौरभ यादव मारकस बाबा, सैक सदस्य, 25 लाख
नवीन उर्फ सर्वजीत यादव, आरसीएम, 15 लाख
मृत्युंजय जी उर्फ फ्रेश भुईंया, जोनल कमांडर, 10 लाख
भवानी उर्फ सुजाता, जोनल कमांडर, 10 लाख
झारखंड-पश्चिम बंगाल बोर्डर पर तीन हार्डकोर नक्सली
मदन महतो, आरसीएम, 15 लाख का इनामी
रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन मार्डी, आरसीएम, 15 लाख
झारखंड-ओड़िशा बोर्डर पर छह नक्सली दे रहे चुनौती
लालचंद हेंब्रम उर्फ अनमोल, सैक सदस्य, 25 लाख
चमन उर्फ लंबू, सैक सदस्य, 25 लाख
मोछू उर्फ मेहनत, आरसीएम, 25 लाख
गुलशन सिंह मुंडा उर्फ सुभाष मुंडा, एसजेडएम, 05 लाख