22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अधिक पार्किंग शुल्क लेने पर रद्द होगा टेंडर

नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों का लिया जायजा रांची : एक अक्तूबर से राजधानी में दो पहिया वाहनों के लिए पांच व चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है. इधर, कुछ लोगों ने ठेकेदारों द्वारा पुरानी दर पर ही पार्किंग शुल्क वसूलने की शिकायत […]

नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों का लिया जायजा
रांची : एक अक्तूबर से राजधानी में दो पहिया वाहनों के लिए पांच व चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है. इधर, कुछ लोगों ने ठेकेदारों द्वारा पुरानी दर पर ही पार्किंग शुल्क वसूलने की शिकायत की.
इसको लेकर बुधवार को निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शहर के 15 पार्किंग स्थलों का जायजा लिया. टीम ने रसीद बुक की जांच की. जांच के बाद ठेकेदारों को निर्देश दिया कि अगर पुरानी दर पर पार्किंग शुल्क लेने की एक भी शिकायत मिली, टेंडर रद्द कर दिया जायेगा. टीम ने अलबर्ट एक्का चौक, उर्दू लाइब्रेरी चौक, चर्च कॉम्प्लेक्स, रोस्पा टावर, बिग बाजार के समीप, एसआरएस मॉल डंगराटोली, हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड आदि पार्किंग स्थलों का जायजा लिया.
नहीं लगी नयी दर तालिका : नगर निगम द्वारा पार्किंग की नयी दर तय कर दी गयी है, लेकिन अब भी अधिकतर पार्किंग स्पॉट पर पुरानी दर तालिका लगी है. इस कारण ठेकेदार लोगों से पुरानी दर पर ही वसूली कर रहे हैं. निगम की टीम गुरुवार को सभी पार्किंग स्पॉट की जांच करेगी. जहां नयी दर तालिका नहीं लगी होगी, वहां ऑन स्पॉट नयी दर तालिका लगायी जायेगी.
10 मिनट से कम समय के लिए भी ली जा रही राशि : नगर निगम द्वारा 10 मिनट तक के लिए पार्किंग को नि:शुल्क रखा गया है, लेकिन ठेकेदार 10 मिनट से कम समय के लिए वाहन पार्क करनेवालों से भी पैसा ले रहे हैं. इस कारण सभी पार्किंग स्थलों पर आम लोगों के साथ ठेकेदारों की बकझक हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें