Advertisement
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद ने कोतवाली थाना के सामने पड़े वाहनों को हटाने की मांग की
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने यातायात पुलिस अधीक्षक का ध्यान कोतवाली थाने के सामने खड़े दो बड़े वाहनों की ओर दिलाते हुए तत्काल हटाने का आग्रह किया है, ताकि दुर्गा पूजा के अवसर पर अपर बाजार में आने वाली भीड़ को परेशानी न हो. श्री मारु ने कहा है कि सड़क […]
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने यातायात पुलिस अधीक्षक का ध्यान कोतवाली थाने के सामने खड़े दो बड़े वाहनों की ओर दिलाते हुए तत्काल हटाने का आग्रह किया है, ताकि दुर्गा पूजा के अवसर पर अपर बाजार में आने वाली भीड़ को परेशानी न हो. श्री मारु ने कहा है कि सड़क निर्माण के उपयोग में आने वाला एक वाहन पिछले दो माह से कोतवाली थाने के बाहर सड़क पर खड़ा है़ अभी पिछले कुछ दिनों पहले एक और दुर्घटनाग्रस्त वाहन कोतवाली के बाहर खड़ा कर दिया गया है.
दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए इस समय इन वाहनों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, इस मार्ग पर हो हमेशा जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. श्री मारु ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन अभी भी मेन रोड को छोड़कर अन्य सभी मार्गों पर जाम लगा रहता है. यातायात पुलिस जहां-तहां खड़े वाहनों को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करें.
संदिग्ध वस्तु दिखे, तो दें सूचना
रांची. युवा दस्ता रांची महानगर द्वारा प्रेस क्लब में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर व सिटी डीएसपी ने कहा कि पूजा के दौरान युवा दस्ता के सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है.
इसलिए पूजा के दौरान अगर दस्ते के सदस्यों को कहीं पर कोई संदिग्ध वस्तु दिखे, तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें. युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि दस्ता के लोग जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर दुर्गा पूजा को सफल बनाने का काम करेंगे. दस्ता के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने प्रशासन से पूजा के दौरान होनेवाली परेशानियों को दूर करने का आग्रह किया. मौके पर गोपाल पारीक, विनोद सिंह, महेश महतो, हरिनाथ साहू, इंद्रजीत सिंह, टिंकू झा, अभय सिंह, संदीप रजक, कार्तिक राम, सुनील सहाय, राहुल सिन्हा, बाबूलाल ठाकुर, सूरज कुमार आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement