19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकली स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा, बोले सुदेश, गांवों की आवाज को मुकाम तक पहुंचायेंगे

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि गांवों की आवाज को मुकाम तक पहुंचाना है जिसमें हमारा हक और अधिकार मिले और हमारा स्वाभिमान सुरक्षित रहे शासन-प्रशासन गांव के लोगों के दरवाजे पर आये़ स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा का उद्देश्य यही है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वराज की जो […]

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि गांवों की आवाज को मुकाम तक पहुंचाना है जिसमें हमारा हक और अधिकार मिले और हमारा स्वाभिमान सुरक्षित रहे

शासन-प्रशासन गांव के लोगों के दरवाजे पर आये़ स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा का उद्देश्य यही है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वराज की जो परिकल्पना की थी, वो आज भी प्रसांगिक है श्री महतो बुधवार को तमाड़ के अड़की में जनादेश यात्रा के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे़ आजसू ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राज्य भर के विधानसभा क्षेत्र में स्वराज स्वाभिमान यात्रा निकाली़

श्री महतो ने बारूहातू से जनादेश यात्रा का नेतृत्व किया़ उन्होंने कहा कि जनादेश की सरकार बनाने के लिए गांवों का हमें साथ चाहिए.स्वराज की अवधारणा में गांधी ने तय किया था कि लोकतंत्र की बुनियाद नीचे से मजबूत होते हुए ऊपर तक जाये श्री महतो ने कहा कि स्वराज और स्वाभिमान की सुरक्षा हमारी राजनीति का मूल विषय है़ स्वाभिमान जनादेश यात्रा के जरिए ही हम संकल्प ले रहे हैं कि जमीनी सवाल और झारखंड की वैचारिक डोर कहीं से ढीली नहीं पड़े़ धरती आबा की जमीन से यात्रा निकाली गयी है, वह हमेशा स्वाभिमान के लिए लड़े़ श्री महतो तमाड़ के बाद सिल्ली के राहे में जनादेश यात्रा का नेतृत्व किया़

उलिहातू के लिए 70 करोड़ की योजना

श्री महतो ने कहा कि अड़की के सिंचाई और पेयजल की दिक्कत से वे वाकिफ है

उलिहातू और आसपास के गांवों में पेयजल एवं सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने के लिए करकरी नदी पर एक बराज-बीयर के नर्मिाण के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा योजना पर काम किया जा रहा है इस योजना पर 70 करोड़ खर्च होने का अनुमान है़ ग्राम बनडुगरी में यह योजना प्रस्तावित है

कार्यक्रम के अनुसार मंत्री रामचंद्र सहिस ने जुगसलाई व इचागढ़, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रामगढ़ व मांडू, विधायक राजकिशोर महतो ने टुंडी व डुमरी में, उमाकंत रजक ने चंदनक्यारी में, लंबोदर महतो ने गोमिया में, रौशन लाल चौधरी ने बड़कागांव में नेतृत्व किया़ वहीं पार्टी के पदाधिकारी और नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जुटे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें