Advertisement
प्रशिक्षण परीक्षा में असफल शिक्षकों को दिया जायेगा एक और मौका
रांची : शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में असफल शिक्षकों को एक और मौका दिया जायेगा. उनके लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जायेगी. एनआइओएस परीक्षा लेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी. भारत सरकार ने इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर राज्यों को सूचित कर दिया है. शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा […]
रांची : शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में असफल शिक्षकों को एक और मौका दिया जायेगा. उनके लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जायेगी. एनआइओएस परीक्षा लेगी.
इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी. भारत सरकार ने इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर राज्यों को सूचित कर दिया है. शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में असफल शिक्षकों में झारखंड के 7578 शामिल हैं. इनमें निजी विद्यालयों के 6198 शिक्षक हैं. वहीं, 1053 पारा शिक्षक और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के 327 शिक्षक हैं.
गिरिडीह में सबसे अधिक असफल शिक्षक : शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में असफल होने वालों में सबसे अधिक गिरिडीह के 681 शिक्षक शामिल हैं.
वहीं, धनबाद से 555 शिक्षक परीक्षा में पास नहीं हो सके थे. सीएम ने भारत सरकार को लिखा था पत्र : शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में असफल शिक्षकों को एक और अवसर देने के लिए कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. इसमें असफल शिक्षकों को परीक्षा पास करने के लिए एक अवसर देने का आग्रह किया गया था. उल्लेखनीय है कि पारा शिक्षक भी इसकी मांग कर रहे थे.
पूर्व में क्या था प्रावधान
भारत सरकार ने पूर्व में 31 मार्च 2019 तक सभी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा पास होना अनिवार्य किया था. परीक्षा में पास नहीं होने वाले शिक्षकों की सेवा स्वत: समाप्त होने की बात कही गयी थी. अब पूरक परीक्षा के आयोजित होने से उन्हें एक और मौका मिलेगा.
तीन हजार पारा शिक्षकों का मामला अब भी फंसा
राज्य में लगभग तीन हजार पारा शिक्षक ऐसे हैं, जिनके शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगा दी गयी है.प्रावधान के अनुरूप, शिक्षक प्रशिक्षण के लिए इंटर में 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. ऐसे में वैसे पारा शिक्षक, जिनका इंटर में 45 प्रतिशत अंक नहीं था, उन्हें इंटर का प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है. इन पारा शिक्षकों का भी शिक्षक प्रशिक्षण का मामला फंसा हुआ है. इनकी परीक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी अक्तूबर के अंत तक जारी होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement