मांडर : मांडर-बुढ़मू मार्ग पर ईसाई कब्रिस्तान के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय अंजन कुजूर की मौत हो गयी. वह कठचांचो का रहने वाला था. घटना शाम करीब छह बजे की है. बताया जा रहा है कि अंजन कुजूर पैदल ही घर जा रहा था. इसी क्रम में करगे की ओर से आ रही एक कार ने उसे चपेट में ले लिया.
Advertisement
अलग-अलग हादसे में तीन की मौत
मांडर : मांडर-बुढ़मू मार्ग पर ईसाई कब्रिस्तान के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय अंजन कुजूर की मौत हो गयी. वह कठचांचो का रहने वाला था. घटना शाम करीब छह बजे की है. बताया जा रहा है कि अंजन कुजूर पैदल ही घर जा रहा था. इसी क्रम में करगे की ओर […]
अंजन को घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार पांच भाई में चौथा अंजन कुजूर रांची में रहकर पढ़ाई कर रहा था. दो दिन पूर्व ही शनिवार को घर आया था.
वज्रपात से युवती की मौत
पिपरवार. पारटांड़ नगड़ुवा निवासी किरण कुमारी (18, पिता अर्जुन मुंडा) की मौत सोमवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान किरण के घर पर ही ठनका गिरा. जिसकी चपेट में वह आ गयी. परिजनों ने किरण को कुछ देर गोबर में रखा. इसके बाद उसे सीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल बचरा ले जाये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सड़क दुर्घटना में गंभीर
बुढ़मू. ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ईटहे मोड़ के निकट सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में बनु उरांव नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया. ईटहे गांव निवासी बनु उरांव को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया. वहीं दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो को घेर लिया व चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
डिश एंटिना ठीक कर रहा था, करंट की चपेट में आया
अनगड़ा. रेशम बनादाग निवासी सुरेश मुंडा (30) की सोमवार को करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरेश अपने घर की छत पर लगे डिश एंटिना को ठीक कर रहा था. छत के ऊपर बिजली तार गिरा हुआ था, जिसे वह देख नहीं सका. तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से सुरेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement