12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भय शाहबादी सदन पहुंचे, झाविमो विधायकों से अलग बैठे, कहा :

भाजपा से संपर्क में थे बाबूलाल, बात नहीं बनी – मुख्य हेडिंग……बाबूलाल अवसरवादी, हम मजबूत-स्थायी सरकार के लिए भाजपा में आयेब्यूरो प्रमुखरांची : झाविमो से भाजपा में गये गिरिडीह के विधायक निर्भय शाहबादी ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफमोरचा खोल दिया है. श्री शाहबादी शुक्रवार को सदन पहुंचे थे. सदन में झाविमो विधायक दल के नेता […]

भाजपा से संपर्क में थे बाबूलाल, बात नहीं बनी – मुख्य हेडिंग……बाबूलाल अवसरवादी, हम मजबूत-स्थायी सरकार के लिए भाजपा में आयेब्यूरो प्रमुखरांची : झाविमो से भाजपा में गये गिरिडीह के विधायक निर्भय शाहबादी ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफमोरचा खोल दिया है. श्री शाहबादी शुक्रवार को सदन पहुंचे थे. सदन में झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और अरविंद सिंह से दूर अलग बैठे. सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए श्री शाहबादी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी भी भाजपा के संपर्क में थे. भाजपा पर अपनी शर्त थोपना चाहते थे. बात नहीं बनी. एक सीट को लेकर मामला फंस गया था. श्री शाहबादी ने कहा कि आज हम भाजपा में चले गये, तो बातें हो रही थी. बाबूलाल मरांडी भी तो अवसरवादी हैं. भाजपा से अलग हट कर सत्ता के लिए पार्टी बना ली. श्री शाहबादी ने कहा कि झाविमो में नेताओं के सुझाव नजरअंदाज किये जाते हैं. जब कांग्रेस से गंठबंधन तोड़ा जा रहा था, तब हमने और पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने विरोध किया था. किसी ने नहीं सुनी. देश में दो धाराएं चल रही हंै. ऐसे में झाविमो को कोई फैसला करना चाहिए था. श्री शाहबादी ने कहा कि मिलीजुली सरकार ने राज्य का सत्यानाश कर दिया है. हम मजबूत और स्थायी सरकार के लिए भाजपा में आये हैं. सक्षम और सबल नेतृत्व देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हो कर भाजपा में आया हूं. पार्टी टिकट दे या नहीं, कोई शर्त नहीं है. सात विधायक छोड़ेंगे झाविमो, स्पीकर को देंगे सूचनानिर्भय शाहबादी ने कहा कि झाविमो के सात विधायक भाजपा में जायेंगे. चार विधायक शामिल हो गये हैं. फूलचंद मंडल भी दो अगस्त को शामिल होंगे. बाकी विधायक भी भाजपा के संपर्क में है. जल्द फैसला लेंगे. समरेश सिंह बाहर हैं. वह हमारा नेतृत्व कर रहे हैं. श्री सिंह आते हैं, तो आगे की रणनीति बनेगी. स्पीकर को भी सूचना देंगे कि हम भाजपा में चले गये हैं. सोमवार को झाविमो के कई पदाधिकारी भी पार्टी छोड़ेंगे. एक कन्वेंशन किया जायेगा. इस कन्वेंशन में आगे की रणनीति बनायी जायेगी. क्या कहता है झाविमोजाने वाले को बहाना और पैसा चाहिए : प्रदीपझाविमो विधायक निर्भय शाहबादी द्वारा बाबूलाल मरांडी पर लगाये गये आरोप का जवाब देते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि यह अफवाह है कि हम भाजपा के संपर्क में थे. राजनीति में दावं-पेंच चलता रहता है. लोगों को जाने के लिए बहाना चाहिए. कुछ लोग इसलिए भी जा रहे हैं कि उन्हें चुनाव में पैसा चाहिए. भाजपा ने आश्वासन भी दिया है कि चुनाव में दोगुणा पैसा दिया जायेगा. पार्टी छोड़ कर जाने वालों को शुभकामना है. हम जनता के बीच जायेंगे. जनता ही ऐसे लोगों का फैसला करेगी. जनता को बतायेंगे कि किस तरह भाजपा ने पैसे का प्रलोभन देकर रिजेक्टेड लोगों को शामिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें