मेदिनीनगर. सतबरवा इलाके के लोग दोयम दरजे का जीवन जी रहे हैं. चालाक किस्म के लोगों के यहां बिजली जल रही है, जबकि दलित बस्ती के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वह विजय संकल्प यात्रा के क्रम में सतबरवा के लोहड़ी में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. यात्रा के क्रम में उन्होंने धावाडीह, करमा सेहरा, पोखरी कला गांव में भी लोगों को संबोधित किया. कहा कि पांकी के जनप्रतिनिधि कहते हैं कि इस इलाके के लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया है, तो फिर विकास कैसा. लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि के समर्थक के यहां बिजली है, जबकि दलित बस्ती में बिजली नहीं है. डॉ मेहता ने कहा कि बहुत जल्द वह बिजली विभाग के जीएम से मिल कर बिजली विहीन गांवों में बिजली के लिए ज्ञापन सौंपेंगे. बात नहीं बनी, तो नौ अगस्त को मशाल जुलूस निकालेंगे. जरूरत पड़ी, तो अनशन पर भी बैठेंगे. सभा की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह चेरो व संचालन वकील बहाव अंसारी ने किया. मौके पर अनिल चंद्रवंशी, विनोद कुशवाहा, सोना देवी, अंबिका साव, रामप्रवेश यादव, बुधन भुइयां, उमेश यादव, संतोष शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके…..दोयम दरजे का जीवन जी रहे हैं सतबरवा के लोग : डॉ मेहता
मेदिनीनगर. सतबरवा इलाके के लोग दोयम दरजे का जीवन जी रहे हैं. चालाक किस्म के लोगों के यहां बिजली जल रही है, जबकि दलित बस्ती के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वह विजय संकल्प यात्रा के क्रम में सतबरवा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement