रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग सुविधा केंद्रों के माध्यम से कम कीमत पर आम लोगों को प्याज उपलब्ध करायेगा. मंगलवार को मंत्री सरयू राय ने यह जानकारी दी. इससे पहले मंत्री ने अफसरों, चेंबर आॅफ कॉमर्स और आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के सदस्यों के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक की.
Advertisement
राज्य के सुविधा केंद्रों में कम दाम पर मिलेगी प्याज
रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग सुविधा केंद्रों के माध्यम से कम कीमत पर आम लोगों को प्याज उपलब्ध करायेगा. मंगलवार को मंत्री सरयू राय ने यह जानकारी दी. इससे पहले मंत्री ने अफसरों, चेंबर आॅफ कॉमर्स और आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के सदस्यों के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक की. इसमें प्याज की उपलब्धता और […]
इसमें प्याज की उपलब्धता और कीमत में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के कारणों की पड़ताल की गयी. श्री राय ने प्याज के थोक और खुदरा भाव में काफी अंतर पर चिंता जताते हुए खुदरा व्यापारियों से प्याज की कीमत थोक भाव के आसपास रखने की अपील की. साथ ही बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग प्याज के मूल्य नियंत्रण के लिए कोष का भी उपयोग करेगा.
आज अपने कार्यालय में बुलायी बैठक : सरयू राय ने बुधवार को विभागीय सचिव व अफसरों की बैठक अपने कार्यालय में बुलायी है. इसमें मूल्य स्थिरीकरण कोष का उपयोग कर प्याज की खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों पर विचार होगा. इसके बाद सचिव एवं मुख्य सचिव के माध्यम से सरकार को ठोस प्रस्ताव भेजा जायेगा.
वहीं, उच्चस्तरीय बैठक में व्यापारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में अत्यधिक वर्षा होने के कारण प्याज की फसल की पैदावार समय पर नहीं हो पायी. इससे देश में प्याज की कीमत में वृद्धि हुई है. रांची के पंडरा बाजार समिति में प्याज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. एक माह के अंदर कीमत सामान्य हो जायेगी.
कृिष मंत्री बोले, कुछ दिन में घटेंगी कीमतें
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अगले कुछ दिन में प्याज की कीमतें घटेंगी. नैफेड से बफर स्टॉक से सस्ता प्याज बेचा जा रहा है. हमारे पास पर्याप्त भंडार है. सरकार हालात से वाकिफ है. बारिश की वजह से आपूर्ति बाधित से पिछले एक महीने से प्याज की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. स्थिति को काबू करने के उपाय किये जा रहे हैं.
नासिक : एक लाख के प्याज की चोरी
नासिक. देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमतों ने आसमान छू लिया है.प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच महाराष्ट्र के नासिक के एक किसान के गोदाम से एक लाख रुपये मूल्य के प्याज की चोरी हो गयी. किसान ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है. अब उसके प्याज को स्थानीय बाजार और पड़ोसी राज्य गुजरात में तलाशा जा रहा है. किसान के मुताबिक उसने गोदाम में गर्मी के स्टॉक के रूप में 25 टन प्याज को 117 प्लास्टिक क्रेटों में भर कर रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement