23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवैधानिक मूल्यों को ऊंचा रखने की है जरूरत : आर्चबिशप टोप्पो

रांची : संत जेवियर्स कॉलेज की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर मंगलवार को तीन दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह शुरू हुआ. मुख्य अतिथि आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि संत जेवियर्स कॉलेज का लक्ष्य हमारे संविधान की मूल भावना के अनुरूप है़ हमारा सोशलिस्ट, सेक्युलर और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक हर नागरिक को सामाजिक, आर्थिक व […]

रांची : संत जेवियर्स कॉलेज की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर मंगलवार को तीन दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह शुरू हुआ. मुख्य अतिथि आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि संत जेवियर्स कॉलेज का लक्ष्य हमारे संविधान की मूल भावना के अनुरूप है़

हमारा सोशलिस्ट, सेक्युलर और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक हर नागरिक को सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय, अभिव्यक्ति, विश्वास व आस्था के अनुपालन की स्वतंत्रता देता है. बराबरी का दर्जा व अवसर प्रदान करता है, पर दुर्भाग्य से वर्तमान में संवैधानिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है़ ऐसे समय में हमें अपने व दूसरों की खुशी और देश की बेहतरी के लिए संविधान के मूल्यों को ऊंचा रखने की जरूरत है़
उन्होंने कहा कि आज राजनीति न्यूनतम स्तर पर है़ हिंसा और झूठ सामाजिक ताना-बाना को नुकसान पहुंचा रहे है़ं अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा फैलायी जा रही है़ स्वार्थ के कारण लोगों को विभाजित किया जा रहा है़
लोगों के विश्वास, गरिमा और आजादी का ध्यान न रखते हुए विचारधारा थोपे जा रहे हैं, जबकि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि हमारे देश में बहस के लिए जगह है, असहिष्णुता के लिए नही़ं हमारे देश में आदि काल से सोच, विचार और अभिव्यक्ति की आजादी रही है़ समाज में विचारों के अंतर और खुली बहस को जगह मिली है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें