Advertisement
रांची : हटिया डैम में पानी कम, गेतलसूद डैम से लेकर की जायेगी जलापूर्ति
हटिया एवं गोंदा डैम के जलस्तर को लेकर हुई बैठक, सचिव का निर्देश रांची : हटिया डैम में पानी की कमी के कारण गेतलसूद डैम से पानी लेकर जलापूर्ति की जायेगी. सोमवार को हटिया एवं गोंदा डैम के कम जलस्तर को लेकर हुई बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता सचिव आराधना पटनायक ने यह निर्देश दिया. […]
हटिया एवं गोंदा डैम के जलस्तर को लेकर हुई बैठक, सचिव का निर्देश
रांची : हटिया डैम में पानी की कमी के कारण गेतलसूद डैम से पानी लेकर जलापूर्ति की जायेगी. सोमवार को हटिया एवं गोंदा डैम के कम जलस्तर को लेकर हुई बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता सचिव आराधना पटनायक ने यह निर्देश दिया.
बैठक में हटिया डैम और गोंदा डैम की जलापूर्ति वाली जगहों पर राशनिंग की जरूरत नहीं महसूस की गयी. तय किया गया कि जिन क्षेत्रों को हटिया जलाशय से पानी दिया जाता है, उनमें गेतलसूद से आंशिक जलापूर्ति की जायेगी. सचिव ने अक्तूबर से गेतलसूद से वर्तमान में लिए जा रहे पानी से 15 एमजी अधिक पानी लेकर हटिया पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति करने की योजना पर सहमति दी. डोरंडा व अशोक नगर संप के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी.
अवैध कनेक्शन हटाने के लिए चलेगी मुहिम: सचिव ने हटिया राइजिंग मेन से लिये गये अवैध कनेक्शन पर भी चिंता जतायी. हटिया राइजिंग मेन से गेतलसूद जलाशय से लिया जाने वाला पानी डोरंडा व अशोक नगर संप में जमा होता है.
इसके रास्ते में कांटा टोली, चर्च रोड, सिरमटोली, डोरंडा व आस-पास के क्षेत्र आते हैं. इस इलाके में बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन लिया गया है. जिसकी वजह से लोगों को समुचित मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है. श्रीमती पटनायक ने मुहिम चला कर अवैध कनेक्शन काटने का निर्देश दिया.
रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर, इंफोर्समेंट एजेंसी व विभाग के कार्यपालक अभियंता की टीम को रोज पाइप लाइन का निरीक्षण कर अवैध कनेक्शन हटा कर उसे मेन डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में शिफ्ट करना सुनिश्चित करने काे कहा. इससे प्रतिदिन कम से कम तीन एमजी पानी हटिया लाइन से डोरंडा संप में पहुंचने का अनुमान लगाया गया.
हटिया में 24 और गोंदा में आठ फीट कम है पानी
कम बारिश के कारण हटिया एवं गोंदा जलाशय का जलस्तर फुल रिर्जवायर लेवल से क्रमश: 24 फीट व आठ फीट कम है. जबकि, गेतलसूद रिर्जवायर का जलस्तर पिछले साल से दो फीट अधिक है. हटिया एवं गोंदा जलाशय के कैचमेंट एरिया में कम वर्षा की वजह से कम पानी इकट्ठा हुआ है. इसकी भरपाई गेतलसूद जलाशय में एलएंडटी द्वारा क्रियान्वित की जा रही जलापूर्ति योजना एवं हटिया पाइप लाइन के माध्यम से करने की योजना तैयार की गयी है.
सिकिदिरी हाइडल को नहीं दिया जायेगा पानी
पेयजल एवं स्वच्छता सचिव ने रांची के डैमों का जलस्तर देखते हुए सिकीदरी हाइडल पॉवर प्लांट को पानी नहीं देने का निर्देश दिया. बैठक में तय किया गया कि ऊर्जा विभाग को सिकिदिरी से विद्युत उत्पादन बंद करने के लिए पत्र लिखा जायेगा. विभाग व गेतलसूद हाइडल प्लांट के पदाधिकारियों के साथ अभियंता प्रमुख बैठक कर माहवार न्यूनतम जलस्तर फिर से तय करेंगे.
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, नाली में हर दिन बह रहा हजारों गैलन पानी
रांची : रातू रोड रिलायंस फ्रेश गली के समीप पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस कारण इस पाइप लाइन से प्रतिदिन हजारों गैलन पानी नाली में बह जा रहा है. पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण रातू रोड के कई मोहल्ले में पेयजल की आपूर्ति भी सही से नहीं हो रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का पानी नाली से होकर बह रहा है, जबकि हमें पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. हमने इस पाइप लाइन की मरम्मति की शिकायत कई बार नगर निगम से की, लेकिन नगर निगम द्वारा अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गयी है.
दुर्गा पूजा तक जलापूर्ति बाधित कर पाइप न बिछायें
सचिव ने जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत की जा रही रांची शहरी जलापूर्ति कार्यों की समीक्षा की. कहा कि 15 अक्तूबर तक क्लियर वाटर राइजिंग मेन का कार्य पूरा करने का प्रयास करें. उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान पेयजलापूर्ति बाधित नहीं करने के निर्देश दिये. कहा कि शट डाउन लेकर पाइप बिछाने का काम दुर्गापूजा के बाद ही किया जाये. उन्होंने एलएंडी को दो दिनों में शेष कार्यों का वर्क प्लान उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में रांची नगर निगम के आयुक्त मनोज कुमार समेत शहरी जलापूर्ति कार्य से जुड़े सभी अभियंता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement