21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे रांची, 12:30 बजे बरियातू पहाड़ी मैदान में आमसभा को करेंगे संबोधित

रांची : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हब्बान मलिक और कार्यकारी सदस्य शाहिद ने उनका स्वागत किया. वे पहली बार रांची आये हैं.उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार भी रांची पहुंचे […]

रांची : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को रांची पहुंचे.
रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हब्बान मलिक और कार्यकारी सदस्य शाहिद ने उनका स्वागत किया. वे पहली बार रांची आये हैं.उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार भी रांची पहुंचे हैं. मंगलवार को अोवैसी दिन के साढ़े दस बजे मजलिस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
उसके बाद वे अधिवक्ता व सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. दिन के 12:30 बजे बरियातू पहाड़ी मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे. उनकी पार्टी झारखंड पार्टी सहित अन्य दलों के साथ मिल कर विधानसभा में चुनाव में कई सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी.
इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी झारखंड में भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए आ रहे हैं. ओवैसी अपने कृत्यों से भाजपा को फायदा पहुंचाते हैं. वहीं, झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का प्रतनिधिमंडल मंगलवार को ओवैसी से मुलाकात करेगा.
रांची : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हब्बान मलिक और कार्यकारी सदस्य शाहिद ने उनका स्वागत किया. वे पहली बार रांची आये हैं.उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार भी रांची पहुंचे हैं. मंगलवार को अोवैसी दिन के साढ़े दस बजे मजलिस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
उसके बाद वे अधिवक्ता व सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. दिन के 12:30 बजे बरियातू पहाड़ी मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे. उनकी पार्टी झारखंड पार्टी सहित अन्य दलों के साथ मिल कर विधानसभा में चुनाव में कई सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी.
इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी झारखंड में भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए आ रहे हैं. ओवैसी अपने कृत्यों से भाजपा को फायदा पहुंचाते हैं. वहीं, झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का प्रतनिधिमंडल मंगलवार को ओवैसी से मुलाकात करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें