Advertisement
रांची : पूर्व असिस्टेंट रजिस्ट्रार की चोरी हुई कार बरामद
जेल चौक से रविवार की रात 10़ 10 बजे हुई बरामद, एक को जेल रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त असिस्टेंट रजिस्ट्रार शंभु शरण सिन्हा की चोरी हुई कार (जेएच 01आर-5398) जेल चौक से बरामद हुई. चोरी के आरोपी मुन्ना यादव को जेल भेज दिया गया. सिटी सर्विलांस की मदद से […]
जेल चौक से रविवार की रात 10़ 10 बजे हुई बरामद, एक को जेल
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त असिस्टेंट रजिस्ट्रार शंभु शरण सिन्हा की चोरी हुई कार (जेएच 01आर-5398) जेल चौक से बरामद हुई. चोरी के आरोपी मुन्ना यादव को जेल भेज दिया गया. सिटी सर्विलांस की मदद से उस कार को 15 सितंबर की रात 10़ 10 बजे जेल चौक पर देखा गया. इसके बाद पीसीआर-25 की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और उसमें सवार दो व्यक्ति को लेकर लालपुर थाना पहुंची.
लालपुर पुलिस ने कार व दोनों व्यक्ति को अरगोड़ा थाना को सौंप दिया, क्योंकि कार चोरी का मामला अरगोड़ा थाना में दर्ज हुआ था. पूछताछ में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आशा अपार्टमेंट निवासी मुन्ना यादव से कार चोरी का आरोप स्वीकार कर लिया. वहीं दूसरे युवक ने बताया कि वह पॉलिटेक्निक का छात्र है.
उसकी मौसी की तबीयत खराब थी. ऑटो नहीं मिलने पर उसने मुन्ना यादव से लिफ्ट लिया था. उसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. गौरतलब है कि सात सितंबर को शंभु शरण सिन्हा के घर के सामने से कार की चोरी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement