17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम : लगातार तीन बार चेयरमैन रहे जय वल्लभ सिंह

रांची : रांची नगरपालिका (अब नगर निगम) के पूर्व चेयरमैन जय वल्लभ सिंह काफी प्रभावशाली व्यक्ति माने जाते थे. समाज में इनकी काफी प्रतिष्ठा थी. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, जनरल करियप्पा सहित कई बड़े लोग रांची आने पर इनसे मुलाकात करते थे. जय वल्लभ सिंह 1952 के आसपास चेयरमैन रहे. इसके बाद वे लगातार […]

रांची : रांची नगरपालिका (अब नगर निगम) के पूर्व चेयरमैन जय वल्लभ सिंह काफी प्रभावशाली व्यक्ति माने जाते थे. समाज में इनकी काफी प्रतिष्ठा थी. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, जनरल करियप्पा सहित कई बड़े लोग रांची आने पर इनसे मुलाकात करते थे. जय वल्लभ सिंह 1952 के आसपास चेयरमैन रहे.

इसके बाद वे लगातार तीन बार चेयरमैन रहे. उनका निधन 1971 में हो गया था. अपने कार्यकाल में इन्होंने राजेंद्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (रिम्स), डॉ जाकिर हुसैन पार्क व सेवा सदन के लिए जमीन उपलब्ध करायी. गाड़ीखाना में राम मंदिर का निर्माण कराया. वहीं रांची वीमेंस कॉलेज सहित कई सरकारी स्कूल खुलवाये.
महिलाअों के उत्थान के लिए उन्होंने महिला समिति का गठन किया था. बेरोजगारों को स्वरोजगर के लिए प्रेरित करते थे. गरीबों का बहुत ख्याल रखते थे. रातू रोड पहाड़ी मंदिर के पास नौवाटोली में सूर्य भवन में रहते थे. इनके दो अन्य भाई सूरज प्रसाद सिंह व राजवल्लभ सिंह थे. सूरज सिंह के नाम पर ही कांके रोड में सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज है.
निगम में भ्रष्टाचार रोकने के लिए टास्क फोर्स का किया था गठन
रांची. उदय प्रताप सिंह वर्ष 1987-90 तक लगातार तीन बार रांची नगर निगम के मेयर रहे. वर्तमान में वे चेशायर होम रोड में रह रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के रांची आने पर श्री सिंह ने उनका स्वागत किया था. अपने कार्यकाल में भी इन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किये. अपने कार्यकाल में शहर की साफ-सफाई के लिए प्लान तैयार कर लागू कराया़ होल्डिंग को लेकर जो अनियमितता थी, उस पर रोक लगायी़ निगम में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर उन्होंने टास्क फोर्स का गठन कर इस पर अंकुश लगाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें