रांची : मारवाड़ी कॉलेज की थर्ड ग्रेजुएशन सेरेमनी 15 सितंबर को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में होगी. मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय विशिष्ट अतिथि, प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार व रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी सम्मानित अतिथि होंगे. समारोह में सत्र 2011-14 अौर सत्र 2012-15 के स्नातक, पीजी व वोकेशनल के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. 63 गोल्ड मेडल दिये जायेंगे, जिसमें 44 लड़कियां शामिल हैं.
Advertisement
मारवाड़ी कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी आज, बंटेंगे 63 गोल्ड
रांची : मारवाड़ी कॉलेज की थर्ड ग्रेजुएशन सेरेमनी 15 सितंबर को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में होगी. मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय विशिष्ट अतिथि, प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार व रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी सम्मानित अतिथि होंगे. समारोह में सत्र 2011-14 अौर सत्र 2012-15 […]
छात्र-छात्राओं के लिए अलग ड्रेस कोड होगा : प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने बताया कि छात्र-छात्राअों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड होगा. इसमें छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा तथा छात्राएं सफेद सलवार सूट तथा लाल दुपट्टा या लाल बार्डर वाली सफेद साड़ी व लाल ब्लाउज पहनकर आयेंगी. प्राचार्य ने समारोह में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है.
राज्यपाल होंगी मुख्य अतिथि, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे विशिष्ट अतिथि
विद्यार्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे स्थान ग्रहण करने का निर्देश
कुल 1386 डिग्री का वितरण होगा
सेरेमनी में सत्र 2011-14 में 30 और सत्र 2012-15 में 29 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे, जबकि चार गोल्ड मेडल अोवर अॉल बेस्ट ग्रेजुएट व अोवर अॉल बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी को दिये जायेंगे. सत्र 2011-14 का अोवरअॉल बेस्ट ग्रेजुएट का गोल्ड मेडल गणित विभाग की निशत फातिमा व सत्र 2012-15 का गोल्ड मेडल गणित के ही सौविक दास को दिया जायेगा.
इसी प्रकार सत्र 2011-14 के अोवरअॉल बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट का गोल्ड मेडल एमसीए के अदान अकिब तथा सत्र 2012-15 का अोवरअॉल बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट का गोल्ड मेडल एमबीए की विनिता कुमारी को दिया जायेगा. दोनों सत्र कुल 1386 डिग्री का वितरण किया जायेगा.
इन विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
विषय 2011-14 2012-15
बांग्ला प्रतिमा महतो जगदीश हेंब्रम
अर्थशास्त्र दीपक शर्मा सुष्मिता कुमारी
अंग्रेजी सफी अख्तर संजीव पांडेय व साध्या
भूगोल दिलीप कुमार नेहा तब्बसुम
हिंदी शीला कुमारी पायल कच्छप
इतिहास अजिजा अनवारी कीर्ति रॉय
गृह विज्ञान विजेता रानी अजिमा अनवारी
दर्शनशास्त्र प्रतिभा कुमारी —
राजनीतिविज्ञान अर्पणा अग्रवाल वर्षा कुमारी
मनोविज्ञान शाहीन शमीम तहजीब रहमान
उर्दू नाजिया इरम रबनवाज अख्तर
कुड़ुख रश्मि कुमारी पुष्पा तिग्गा
नागपुरी पूजा कच्छप —
एफडी लालिमा बागची हिना परवीन
बॉटनी इश्मत परवीन —
केमिस्ट्री पंकज कुमार अंजनी कुमारी
मैथमेटिक्स निशत फातिमा शौवक दास
फिजिक्स कुमार रतिबल्ल्भ गौरव रंजन सिन्हा
जूलॉजी भुसरा सिद्दिकी एस स्वाति
कंप्यूटर एप्लीकेशन भावना कुमारी आयुषी राज
बायोटेक्नोलॉजी तसनीम अनवर मारिया डे
कंप्यूटर मेनटेनेंस स्नेहल हर्ष गिरिधर गोपाल सिंह
आइटी रिमझिम कुमारी दिव्यांशा
सीएनडी बेबी अफसाना सबा अल्तमस
एकाउंट्स पूजा कुमारी पूजा अग्रवाल
बीबीए अफिया फातिमा दिया किरण
एमसीए अदनाम अकीब सहदा नाजमी
एमएससी बायोटेक फरहीन अंकिता सिन्हा
एमबीए सोनम सोनी बिनिता कुमारी
एमकॉम कंचन कुमारी नेहा शर्मा
लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement