22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 18 सितंबर से करें आवेदन

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जेएसएससी सीजीएल-2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 1140 पदों की रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस परीक्षा को आधिकारिक तौर पर ‘झारखंड सामान्य स्नातक स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा’ का नाम दिया गया है. पदों का विवरण इस प्रकार है. सहायक प्रशासनिक अधिकारी- 362 […]

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जेएसएससी सीजीएल-2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 1140 पदों की रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस परीक्षा को आधिकारिक तौर पर ‘झारखंड सामान्य स्नातक स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा’ का नाम दिया गया है. पदों का विवरण इस प्रकार है.

सहायक प्रशासनिक अधिकारी- 362 पद

ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी- 223 पद

ब्लॉक कल्याण अधिकारी – 139 पद

जोन निरीक्षक सह कानून- 170 पद

सहकारी विस्तार अधिकारी- 241 पद

योजना सहायक- 51पद

ऑनलाइन आवेदन- झारखंड के स्थानीय निवासी इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से 18 सितंबर को सुबह 11 बजे से 17 अक्टूबर को रात तक आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन समेत आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. आयोग का लिंक शुल्क का भुगतान करने के लिए 21 अक्टूबर 2019 तक खुला रहेगा. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की सुविधा 23 अक्टूबर तक मिलेगी. योग्यता और रिक्तियों की पूर्ति के आधार पर उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा- सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है. आयुसीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 साल निर्धारित की गयी है. अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 35 वर्ष, ईबीसी और बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष तथा महिलाओं और एसटी वर्ग के लिए आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.

आवेदन शुल्क- उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को केवल 250 रुपये का भुगतान करना होगा. अगर आवेदन पत्र में कोई गलती रह जाती है तो इसमें सुधार के लिए उम्मीदवार के पास 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक का समय होगा.

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की परीक्षा के माध्यम से होगा. प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा. दोनों परीक्षाओं में बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे. दोनों में प्रश्न 3 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग के तौर पर 1 मार्क्स काट लिया जाएगा.

प्रारंभिक परीक्षा- परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है जिसमें पांच खंड होंगे. सामान्य ज्ञान के 30 प्रश्न, सामान्य विज्ञान के लिए 20 प्रश्न, गणित के लिए 20 प्रश्न, मानसिक क्षमता के लिए 20 प्रश्न तो वहीं झारखंड से संबंधित विषयों के लिए कुल 30 प्रश्न होंगे. कुल मिलाकर प्रारंभिक परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे.

मुख्य परीक्षा- इसमें तीन पेपर की परीक्षाएं होंगी. पेपर वन में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा की परीक्षा ली जाएगी. दोनों के लिए क्रमश 60-60 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. पेपर-2 क्षेत्रीय भाषा का होगा जिसके लिए भी दो घंटे का समय दिया जाएगा. इसमें 100 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. पेपर तीन में सामान्य अध्ययन से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे जो 150 नंबरों का होगा.

झारखंड सामान्य स्नातक स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://jssc.nic.in/ को विजिट कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें