18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 1140 पदों के लिए होगी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी, अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2019 की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. आयोग ने 1140 पदों के लिए झारखंड के स्थानीय व योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है. 18 सितंबर से ऑनलाइन […]

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी, अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2019 की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. आयोग ने 1140 पदों के लिए झारखंड के स्थानीय व योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है.
18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा. 17 अक्तूबर तक आवेदन जमा किया जा सकता है. परीक्षा शुल्क 21 अक्तूबर तक जमा होगा, जबकि फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर है. भरे गये आवेदन में 24 से 26 अक्तूबर तक सुधार कर सकते हैं. नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा ली जायेगी.
1140 पदों में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 362 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 223 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 139 पद, अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 170 पद, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के 241 पद व प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पद शामिल हैं. आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये व आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में देना होगा.
2015 में शामिल उम्मीदवारों को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क : वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 2015 में परीक्षा दी है, उन्हें आवेदन तो करना होगा, लेकिन उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. यदि इस परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो वैसे अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क वापस किया जायेगा. इसके लिए सूचना बाद में जारी की जायेगी.
ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा, पीटी के लिए दो घंटे का मिलेगा समय
परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. सामान्य अध्ययन से 30 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 20 प्रश्न, सामान्य गणित से 20 प्रश्न, मानसिक क्षमता जांच से 20 प्रश्न और झारखंड राज्य से संबंधित 30 प्रश्न होंगे. परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा देंगे.
मुख्य परीक्षा में तीन पेपर होंगे. पहले पेपर में हिंदी भाषा से 60 प्रश्न व अंग्रेजी भाषा से 60 प्रश्न होंगे. वहीं दूसरे पेपर में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा से 100 प्रश्न होंगे. इसमें 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. तीसरे पेपर में 150 प्रश्न होंगे. यह पेपर भी दो घंटे का होगा. इसमें सामान्य अध्ययन से 30 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 20 प्रश्न, सामान्य गणित से 20 प्रश्न, मानसिक क्षमता जांच से 20 प्रश्न, कंप्यूटर ज्ञान से 20 प्रश्न और झारखंड से 40 प्रश्न पूछे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें