29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 72 छात्रों ने खाली नहीं किया छात्रावास, होगी एफआइआर

होगी कार्रवाई. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का मामला रांची : बहू बाजार स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (सत्र 2016-19) के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 12 सितंबर तक छात्रावास खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन 80 में आठ छात्रों ने ही छात्रावास खाली किया. 72 छात्रों ने गुरुवार की देर शाम तक छात्रावास खाली नहीं किया. अब […]

होगी कार्रवाई. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का मामला
रांची : बहू बाजार स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (सत्र 2016-19) के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 12 सितंबर तक छात्रावास खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन 80 में आठ छात्रों ने ही छात्रावास खाली किया. 72 छात्रों ने गुरुवार की देर शाम तक छात्रावास खाली नहीं किया. अब कॉलेज प्रशासन इन छात्रों पर दो दिनों के अंदर कार्रवाई करेगा. प्राथमिकी भी दर्ज हो सकती है.
इधर, कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग के सचिव ने प्राचार्य को बुला कर पूरी जानकारी ली. सचिव ने प्राचार्य को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी है.
वहीं छात्रावास खाली करनेवाले छात्रों ने कार्यालय से एनअोसी भी लिया है. वहीं, छात्रावास में रह रहे कुछ छात्रों ने कहा कि उन्हें कॉलेज द्वारा मार्क्ससीट नहीं दी गयी है. इसलिए वे लोग छात्रावास खाली नहीं किये हैं. रैगिंग करने का आरोप बिल्कुल निराधार है. कुछ छात्रों ने कहा कि वे लोग 13 सितंबर कर छात्रावास खाली कर देंगे.
प्राचार्य आरके साहा ने कहा कि कॉलेज के दो छात्रों ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) को फोन कर व एक छात्र ने ई-मेल कर कहा है कि छात्रावास में रहनेवाले वरीय छात्र (पास आउट) छात्रावास खाली नहीं कर रहे हैं.
साथ ही जूनियर के साथ रैगिंग कर रहे हैं. सुबह टहलते वक्त वरीय छात्र गाना गाने व मुर्गा बनने को कहते हैं. छात्रों की शिकायत पर एआइसीटीइ ने कॉलेज के प्राचार्य को ई-मेल भेज कर छात्रावास खाली कराने और रैगिंग के आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया. प्राचार्य ने कहा कि जब वे छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे, तो पाया कि छात्रावास पर पुराने छात्रों का कब्जा है. इस कारण प्रथम वर्ष के कई छात्रों को उचित रूम नहीं मिल पा रहा है. इसके बाद उन्होंने 12 सितंबर तक छात्रावास खाली करने का आदेश दिया था.
हालांकि कई छात्रों ने छात्रावास खाली नहीं किया. कॉलेज प्रशासन ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दे दी है. अब कॉलेज प्रशासन छात्रावास खाली नहीं करने वाले छात्रों पर कानूनी कार्रवाई करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें