Advertisement
महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद होगा झारखंड में चुनाव
चुनाव आयोग की बैठक में तैयारियों की हुई समीक्षा अगले दो-तीन दिनों में चुनाव तारीखों का ऐलान संभव सुरक्षा बलों की तैनाती और अन्य मुद्दों पर विचार हुआ नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त […]
चुनाव आयोग की बैठक में तैयारियों की हुई समीक्षा
अगले दो-तीन दिनों में चुनाव तारीखों का ऐलान संभव
सुरक्षा बलों की तैनाती और अन्य मुद्दों पर विचार हुआ
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के अलावा दोनों चुनाव आयुक्त और सभी उपचुनाव आयुक्त शामिल हुए.
इस बैठक में चुनावी तैयारियों, सुरक्षा बलों की तैनाती और अन्य मुद्दों पर विचार किया गया. सूत्रों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया जायेगा.
पहले हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा होंगे, क्योंकि झारखंड में नक्सली समस्या को देखते हुए चुनाव कई चरणों में कराये जाने की योजना है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें, हरियाणा में 90 और झारखंड में 81 सीटें हैं. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को, महाराष्ट्र का 8 नवंबर को झारखंड का 3 जनवरी को खत्म हो रहा है. मौजूदा समय में केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे. इन तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement