19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब दो महिलाओं को सब्जी चोर बता पीटा

बुढ़मू : सब्जी का कारोबार करनेवाली दो महिलाएं सोमवार को भीड़ की दरिंदगी की शिकार हुईं. सब्जी चोर बता कर ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ से बांध कर न सिर्फ पीटा, जान लेने पर भी उतारू हो गये. गनीमत यह रही कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को भीड़ से मुक्त कराया. तब उनकी […]

बुढ़मू : सब्जी का कारोबार करनेवाली दो महिलाएं सोमवार को भीड़ की दरिंदगी की शिकार हुईं. सब्जी चोर बता कर ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ से बांध कर न सिर्फ पीटा, जान लेने पर भी उतारू हो गये. गनीमत यह रही कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को भीड़ से मुक्त कराया.
तब उनकी जान बच सकी. घटना ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के सोबा गांव की है. सब्जी बेचने वाली एक महिला गागी गांव की और दूसरी महिला गुतरू गांव की रहनेवाली है. महिलाओं के फर्द बयान पर मंगलवार को ठाकुरगांव थाना में 19 नामजद व दो दर्जन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद मंगलवार को दर्जनों महिला-पुरुष थाना पहुंचे व विरोध प्रकट किया.
क्या है वाक्या : सब्जी बेचनेवाली दो महिलाएं रविवार को उमेडंडा साप्ताहिक हाट गयी थीं. ÆÆसब्जी खरीद कर टेंपो से लौट रही थी. बेड़वारी में पावर ग्रिड के समीप टेंपो खराब हो गया. तब दोनों महिलाएं सोबा गांव में एक रिश्तेदार के यहां रुक गयीं.
सोमवार की सुबह हाथ में सब्जी से भरा थैला लेकर दोनों महिलाएं रातू बाजार चली गयीं. इसी बीच अफवाह फैल गयी कि महिलाएं सब्जी चोरी करके ले जा रही हैं. दोनों का पीछा करते हुए ग्रामीण रातू बाजार पहुंचे और दोनों की पिटाई करते हुए गांव ले आये. गांव में दोनों को पेड़ में बांध कर पिटाई करने लगे. ग्रामीण दोनों की जान लेने पर उतारू थे. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस पहुंची और दोनों को ग्रामीणों से मुक्त कराया.
थाना प्रभारी बोले
मामले की छानबीन की जा रही है. मामला संज्ञान में आने के पूर्व किसी भी किसान या व्यापारी द्वारा खेत या घर से सब्जी चोरी होने का कोई मामला थाना में दर्ज नहीं कराया गया था.
ग्रामीणों का कहना है वे खेतों से फसल चोरी की घटना से परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें