रांची : ट्रैफिक पुलिस की ई-चालान मशीन का लिंक फेल होने की वजह से रविवार को राजधानी के गिने-चुने चौक-चौराहों पर ही चालान काटा जा सका. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अनुसार ई-चालान मशीन का लिंक अब तक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो पाया है. उसे ठीक कराने का प्रयास चल रहा है.
Advertisement
अब तक नहीं मिला ई-चालान मशीन का लिंक
रांची : ट्रैफिक पुलिस की ई-चालान मशीन का लिंक फेल होने की वजह से रविवार को राजधानी के गिने-चुने चौक-चौराहों पर ही चालान काटा जा सका. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अनुसार ई-चालान मशीन का लिंक अब तक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो पाया है. उसे ठीक कराने का प्रयास चल रहा है. […]
गौरतलब है कि शुक्रवार रात से ही ई-चालान मशीन का लिंक फेल है. इससे ट्रैफिक पुलिस को परेशानी हो रही है. कुछ चौक-चौराहों पर कभी-कभी लिंक आने पर चालान काटा गया. कई जगहों पर तो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवालों को पकड़ने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी मैनुअल भी चालान काटा गया.
अपने कागजात दुरुस्त कराने में जुटे लोग : इधर, भारी-भरकम चालन के डर से लोग अपने वाहनों के दस्तावेज दुरुस्त कराने में लगे हुए हैं. प्रदूषण जांच केंद्रों पर रोजाना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही. इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय या एजेंटों के पास लोग जा कर वाहन का इंश्योरेंस भी रिन्यू कराने में जुटे हैं. वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी मोरहाबादी मैदान में लंबी-लंबी कतारें लग रही है.
बदहाल है पिस्का नगड़ी रिंग रोड से गुमला जानेवाली सड़क, वाहन चालक परेशान
बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड नहीं होने की वजह से यहां रोजाना हो रही हैं दुर्घटनाएं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement