रांची : लालू प्रसाद से शनिवार को रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री भोला राय व बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य रणविजय सिंह ने मुलाकात की. श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में इस बार नीतीश कुमार की दाल नहीं गलनेवाली है. 15 साल में बिहार को बर्बाद करके रख दिया गया है. जनता इसका हिसाब देने के लिए तैयार है. लालू प्रसाद से बिहार की राजनीति पर बात हुई है. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ा जायेगा.
महागठबंधन का दायरा भी बढ़ेगा, जिसमें लेफ्ट व अन्य दल भी शामिल होंगे. लालू यादव की सेहत अच्छी नहीं है. उनको बेहतर इलाज की जरूरत है. बिहार के पूर्व मंत्री भोला राय ने कहा कि उन्होंने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बिहार में होनेवाले चुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर परामर्श किया.
उन्होंने सुझाव दिया कि बिहार में राजद का सदस्यता अभियान बढ़ाया जाये. सदस्यता दल के साथ-साथ जनता को जोड़ने का काम भी मिला है. पत्रकारों द्वारा उनके चुनाव लड़ने का सवाल पूछे जाने पर कहा कि मेरी उम्र चुनाव लड़ने लायक नहीं है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी बेहतर काम कर रही है.