19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हाजियों का स्वागत, अपनों से मिलकर खुशी के आंसू छलके

रांची : हाजियों का पहला और दूसरा जत्था सोमवार को रांची पहुंचा. पहले जहाज ने मदीना से दिन के लगभग एक बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड किया. दिन के लगभग दो बजे से हाजियों का बाहर आना शुरू हुआ. बाहर मौजूद लोगों ने हाजियों का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर परिजनों के अलावा […]

रांची : हाजियों का पहला और दूसरा जत्था सोमवार को रांची पहुंचा. पहले जहाज ने मदीना से दिन के लगभग एक बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड किया. दिन के लगभग दो बजे से हाजियों का बाहर आना शुरू हुआ. बाहर मौजूद लोगों ने हाजियों का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर परिजनों के अलावा उनके रिश्तेदार सहित अन्य लोग मौजूद थे. पहले विमान में 160 हाजी थे. वहीं दूसरे विमान में लगभग 150-150 हाजी व हज्जन थे. एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा स्वयं अपने अधिकारियों के साथ निगरानी कर रहे थे, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
कई हाजियों का सामान नहीं पहुंचा, दर्ज करायी शिकायत : एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि दोनों विमान सोमवार को लगभग एक से डेढ़ घंटे विलंब से रांची पहुंचा. सोमवार को आये कई हाजियों का सामान नहीं पहुंचा, जिससे वे लोग काफी परेशान थे. कई लोगों ने इस संबंध में एयरपोर्ट प्रबंधन के पास अपनी शिकायत दर्ज करायी है. एयर इंडिया के मैनेजर ने कहा कि मंगलवार को सामान आ जायेगा, तो दे दिया जायेगा. सामान हज कमेटी के लोगों को दे दिया जायेगा और वहां से सामान लिया जा सकता है.
रांची के बदले दिल्ली में लेना पड़ रहा फ्यूल, हो रही समस्या : दिल्ली में जहाज का टैंक फुल कराये जाने के कारण सामान दिल्ली से रांची नहीं आ पाया. रांची में इंडियन अॉयल ने एयर इंडिया को तेल देना बंद कर दिया गया है, जिस कारण दिल्ली में ही टैंक को फुल कराना पड़ रहा है.
उधर राज्य हज समिति के प्रवक्ता अधिवक्ता तनवीर अब्बास ने बताया कि रांची आनेवाले हाजियों का सामान दिल्ली एयरपोर्ट में रह गया था, जिससे यहां आये हाजियों को उनका पूरा सामान नहीं मिल सका. हज समिति के अध्यक्ष ने इस संबंध में केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और केंद्रीय हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी को बताया कि इंडियन अॉयल का एयर इंडिया पर 1000 करोड़ रुपये बकाया है, जिस कारण तेल नहीं मिल रहा है. इस कारण से रांची आनेवाले फ्लाइट को दिल्ली में फ्यूल लेना पड़ रहा है.
आज रांची आयेंगे तीन जहाज : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में हाजियों को लेकर मंगलवार को तीन विमान आयेंगे.
इन्होंने किया हाजियों का स्वागत
एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान, हज कमेटी के सदस्य फारुख, मौलाना मुजीबुर रहमान, फरहाना खातून, अधिवक्ता तनवीर अब्बास, इकबाल फातिमी, फरहाना खातून,हज वोलेंटियर्स संस्था के सरफराज अहमद सुड्डू , सरफराज अहमद, टुकलू, कौसर परवीन सहित अन्य लोगों ने हाजियों का स्वागत किया. इस मौके पर रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा, एयरपोर्ट मैनेजर सहित अन्य पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे .
सफर बढ़िया से हो गया
हाजी शमीम ने कहा कि हज का सफर सभी लोगों की दुआ से बेहतर से हो गया है. उनके साथ उनका सामान नहीं आ पाया है. सिर्फ इसकी चिंता है.
सबके लिए दुआ की
हाजी शमीम अहमद ने कहा कि हज के दौरान सभी लोगों के लिए दुआ की . हज के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई .
अपनों से मिलकर काफी खुश हूं
हज्जिन सरवरी खातून ने कहा कि रांची में अपनों से मिलकर काफी खुश हूं . हज के दौरान सभी अरकानों को हम लोगों ने बेहतर तरीके से पूरा किया. कहीं भी कोई परेशानी नहीं हुई. सबके अलावा राज्य और देश के लिए भी दुआ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें