27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में पूर्व उग्रवादी की गोली मार कर हत्या

जिकिलता मैदान के पास अपराधियों ने मारी चार गोली अनुरंजन हाॅकी मैच खेलने के लिए रांची से खूंटी आया था रांची/खूंटी : खूंटी के जिकिलता मैदान के पास सोमवार की देर शाम पूर्व उग्रवादी अनुरंजन समद की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वह अड़की थाना क्षेत्र के जिलुगड़ा गांव का रहनेवाला […]

जिकिलता मैदान के पास अपराधियों ने मारी चार गोली
अनुरंजन हाॅकी मैच खेलने के लिए रांची से खूंटी आया था
रांची/खूंटी : खूंटी के जिकिलता मैदान के पास सोमवार की देर शाम पूर्व उग्रवादी अनुरंजन समद की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वह अड़की थाना क्षेत्र के जिलुगड़ा गांव का रहनेवाला था. वह रांची में रहता था.
जिकिलता मैदान में सोमवार को हाॅकी मैच का आयोजन किया गया था. अनुरंजन समद हाॅकी मैच खेलने के लिए रांची से आया हुआ था. शाम में खेल समाप्त होने के बाद लगभग आठ से 10 की संख्या में हथियार के साथ अपराधी वहां आ पहुंचे. अपराधियों ने अनुरंजन समद पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उसे चार गोली लगी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए और माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फरार हो गये. बताया जाता है कि अनुरंजन समद पूर्व में उग्रवादी रह चुका है.
संभावना व्यक्त की जा रही है कि पुलिस मुखबिरी के आरोप में उसकी हत्या की गयी होगी. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ आशीष कुमार महली समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. अनुरंजन समद के रिश्तेदारों ने सदर अस्पताल आकर उसकी पहचानी की. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया, इस संबंध में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें