30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवर ऑल रेंज चैंपियन बना खूंटी जिला

रांची : कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में चल रहे दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. ड्यूटी मीट प्रतियोगिता में ओवर ऑल रेंज चैंपियन खूंटी जिला बना. वहीं व्यक्तिगत प्रतियोगिता में रेंज चैंपियन लोहरदगा जिला बल के दारोगा सिद्धेश्वर महथा और रनर अप खूंटी जिला बल के दारोगा उमा […]

रांची : कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में चल रहे दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. ड्यूटी मीट प्रतियोगिता में ओवर ऑल रेंज चैंपियन खूंटी जिला बना. वहीं व्यक्तिगत प्रतियोगिता में रेंज चैंपियन लोहरदगा जिला बल के दारोगा सिद्धेश्वर महथा और रनर अप खूंटी जिला बल के दारोगा उमा शंकर को घोषित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची रेंज के डीआइजी ने सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में डीआइजी ने कहा कि केस में वैज्ञानिक तरीका बेहतर अनुसंधान के लिए जरूरी है. अभी आधार कार्ड से अपराधियों के फिंगर प्रिंट को जोड़ा जा रहा है, ताकि कहीं भी अपराधी पकड़े जायें, तो आधार कार्ड से उनका मैच करवाया जा सके. डीआइजी ने प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियन खूंटी जिला के पुलिस कर्मियों की तारीफ की.
उन्होंने बताया कि खूंटी एक घोर नक्सल प्रभावित जिला है और वहां के पुलिसकर्मियों ने प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया है, जो बेहद सराहनीय है. डीआइजी ने कहा कि इन दिनों साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. अब साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर भी अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
विभिन्न विषयों की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिटी एसपी हरिलाल चौहान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारीमौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें