29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रेस्क्यू में वन स्टॉप सेंटर की मदद लेगी पुलिस

राज्य में मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए सीआइडी मुख्यालय में बैठक रांची : राज्य में मानव तस्करी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सीआइडी मुख्यालय में बुधवार को सीआइडी के आइजी रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में रेस्क्यू और छापेमारी के दौरान होनेवाली समस्याओं व प्राथमिकी दर्ज करने में […]

राज्य में मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए सीआइडी मुख्यालय में बैठक
रांची : राज्य में मानव तस्करी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सीआइडी मुख्यालय में बुधवार को सीआइडी के आइजी रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में रेस्क्यू और छापेमारी के दौरान होनेवाली समस्याओं व प्राथमिकी दर्ज करने में आनेवाली कठिनाई के बारे चर्चा की गयी.
आइजी रंजीत प्रसाद ने बताया कि विशेष कर दिल्ली में रेस्क्यू और छापेमारी के दौरान समस्या होती है. इसलिए वहां पर रेस्क्यू और छापेमारी के दौरान पुलिस दिल्ली स्थित वन स्टॉप सेंटर के अधिकारियों का सहयोग लेगी.
बैठक में वर्ष 2013 से लेकर जून 2019 तक मानव तस्करी को लेकर दर्ज केस, कितने महिला और पुलिस रेस्क्यू किये और कितने तस्कर गिरफ्तार किये गये, इस पर चर्चा हुई. समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2017 की अपेक्षा वर्ष 2018 में मानव तस्करी को लेकर दर्ज केस की संख्या में कमी आयी है. वर्ष 2017 में 83 केस दर्ज किये गये थे, जबकि वर्ष 2018 में 79 केस दर्ज किये गये. वर्ष 2018 में 38 महिला और 116 पुरुष बरामद किये गये, जबकि 48 महिला और 16 पुरुष तस्कर गिरफ्तार किये गये. 2019 में जून तक कुल 25 केस दर्ज किये गये. वहीं 66 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जबकि 29 तस्कर गिरफ्तार किये गये. वर्ष 2013 से जून 2019 तक 608 केस दर्ज हुए हैं.
वहीं 918 महिला और पुरुष रेस्क्यू किये गये और 555 तस्कर गिरफ्तार किये गये. मानव तस्करों की गिरफ्तारी में और तेजी लाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में यूएस कांसुलेट कोलकाता से जुड़े लोगों के अलावा एंटी ह्यूमन ट्रैफिक थाना के प्रभारी, महिला थाना प्रभारी व सीआइडी के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें