27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसूखदारों पर नगर निगम मेहरबान

रांची: बहुमंजिली इमारतों के पार्किग स्थलों का व्यावसायिक उपयोग करनेवालों पर रांची नगर निगम के अधिकारी मेहरबान हैं. जानकारी के बावजूद इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, यह सवाल कई सवाल खड़े कर रहा है. बिना किसी भय के पार्किग स्थलों पर दुकान चला कर जहां रसूखदार […]

रांची: बहुमंजिली इमारतों के पार्किग स्थलों का व्यावसायिक उपयोग करनेवालों पर रांची नगर निगम के अधिकारी मेहरबान हैं. जानकारी के बावजूद इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, यह सवाल कई सवाल खड़े कर रहा है. बिना किसी भय के पार्किग स्थलों पर दुकान चला कर जहां रसूखदार कमाई कर रहे हैं, वहीं आम लोगों को सड़कों पर ही अपने वाहन खड़े पड़ रहे हैं.

नोटिस दिये 36 दिन बीते, कार्रवाई नहीं
पार्किग स्थलों पर अवैध निर्माण को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के सीइओ ने अप्रैल में शहर की बहुमंजिली इमारतों के सर्वे का आदेश दिया था. इसके बाद अभियंताओं ने 100 से अधिक इमारतों की जांच की. इनमें से 24 इमारतें पार्किग स्पेस पर व्यवसाय करते पायी गयीं. 30 अप्रैल को इन इमारतों को 48 घंटे में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया. यह नोटिस दिये 36 दिन बीत चुके हैं, लेकिन निगम अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की है.

पुलिस बल की कमी का हो रहा बहाना
पार्किग स्थलों के व्यावसायिक उपयोग पर क्यों नहीं कार्रवाई हो रही है, इस संबंध में निगम के मजिस्ट्रेट सह अभियंता अरुण भारती का कहना है कि पुलिस बल नहीं मिलने के कारण अभियान शुरू नहीं किया जा सका है. क्या पुलिस बल मांगा गया है, पूछने पर उन्होंने कहा कि पुलिस बल निगम के सीइओ व डिप्टी सीइओ मांगते हैं. हमारा काम नहीं है.
नोटिस इन्हें

आमिया पैलेस व शांति अपार्टमेंट, कांके रोड अरुण प्रेमसंस होंडा, हरमू रोड रामप्यारी ऑर्थो केयर व अग्रवाल नर्सिग होम, करमटोली सीएन होंडा, बरियातू रोड गणोश अपार्टमेंट, सौम्या रिजेंसी, अनिल चौरसिया मैट्रिक्स फिटनेस, सिंधी मार्ग पीपी कंपाउंड एस अली बिल्डर, न्यू सविंद्र ऑटोमोबाइल मेन रोड हाजी नेसहर शमीम, बड़ा तालाब गुरबचन सिंह होटल नटराज, रातू रोड में डॉ अवधेश कुमार सिंह, प्रकाश अल्यूमीनियम भलोटिया भवन व अनंत टावर रॉयल इंटरप्राइजेज, हरमू रोड टैगोर हिल रोड में तन्मय मेंशन, कौशिक प्रॉपर्टीज, जानकी मार्केट व व्यास इनक्लेव बरियातू रोड में सरवर पाल, प्रेमसंस मोटर्स व विमल पांडेय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें