22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमा खलखो ने जेल को बताया घर जैसा

रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद पूर्व मेयर रमा खलखो महिला कैदियों का अध्ययन कर रही हैं. सजायाफ्ता महिलाओं के प्रति हमदर्दी प्रकट करती हुई रमा ने कहा कि जेल में रहनेवाली महिलाओं का स्टडी कर रही हूं. रमा जेल में रहनेवाली महिलाओं के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर मानवाधिकार और सरकार […]

रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद पूर्व मेयर रमा खलखो महिला कैदियों का अध्ययन कर रही हैं. सजायाफ्ता महिलाओं के प्रति हमदर्दी प्रकट करती हुई रमा ने कहा कि जेल में रहनेवाली महिलाओं का स्टडी कर रही हूं.

रमा जेल में रहनेवाली महिलाओं के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर मानवाधिकार और सरकार से उनकी सजा पर पुनर्विचार के लिए अनुरोध करेंगी. जेल से बाहर आने के बाद वहां के संबंध में लोगों को विस्तृत जानकारी देंगी. गौरतलब है कि वोट के बदले नोट मामले की आरोपी पूर्व मेयर रमा खलखो ने चार जून को निगरानी अदालत में सरेंडर किया था.

अदालत ने 12 जून तक उन्हें जेल हिरासत में भेज दिया है. रमा ने बताया कि जेल का माहौल घर जैसा ही है. यहां बंद महिलाएं काफी शालीन है. ऐसा नहीं लगता कि वे परिवार से अलग हैं. यहां काफी अपनापन है. महिला कैदियों को देखकर ऐसा कतई नहीं लगता कि ये हत्या जैसे जघन्य अपराध भी कर सकती हैं.

परिवार वालों ने रमा को अपर डिवीजन सेल में रहने के लिए आवेदन देने को कहा, लेकिन रमा को यहीं बेहतर लग रहा है. उनका कहना है कि अपर डिवीजन सेल में उनका मन नहीं लगेगा. तनाव होगा, घुटन सी होगी. जनरल वार्ड में अन्य महिला बंदियों के बीच वे काफी सहज महसूस कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें