Advertisement
झारखंड के तीन इंटर कॉलेजों में नामांकन लेने पर लगायी रोक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया निर्देश रांची : जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ने राज्य के तीन इंटर कॉलेजों में नामांकन लेने पर रोक लगा दी है. जैक ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज रांची, डॉ जगन्नाथ मिश्र इंटर कॉलेज चैनपुर पलामू कला संकाय व रुद्र प्रताप […]
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया निर्देश
रांची : जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ने राज्य के तीन इंटर कॉलेजों में नामांकन लेने पर रोक लगा दी है. जैक ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज रांची, डॉ जगन्नाथ मिश्र इंटर कॉलेज चैनपुर पलामू कला संकाय व रुद्र प्रताप सारंगी इंटर महाविद्यालय चक्रधरपुर (कला, विज्ञान, वाणिज्य)को शैक्षणिक सत्र 2020-22 में नामांकन लेने पर रोक लगा दी गयी है. तीनों कॉलेजों की प्रस्वीकृति(मान्यता) स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने समाप्त कर दी है.
जैक द्वारा कहा गया है कि तीनों कॉलेज प्रस्वीकृति रद्द होने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-22 के लिए नामांकन नहीं लेंगे. कॉलेज अगर नामांकन लेते हैं, तो यह उनकी निजी जिम्मेदारी होगी. जैक के द्वारा तीनों कॉलेज के विद्यार्थियों का न तो पंजीयन किया जायेगा और न ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. जैक ने अभिभावकों व विद्यार्थियों को भी सूचित किया है कि वे इन कॉलेजों में नामांकन नहीं लें.
जनवरी महीने में होगी कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा
रांची. जैक ने कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. वर्ष 2020 की कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा जनवरी में ली जायेगी. परीक्षा के पंजीयन को लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. वर्ष 2020 से कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा में असफल होनेवाले विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा नहीं ली जायेगी. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा जनवरी में शुरू होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement