Advertisement
रातू : जन चौपाल में नहीं पहुंचे थे अधिकारी, दो मिनट में लौटे निरीक्षण करने गये डीसी
रातू : पंचायत सचिवालय भवन रातू दक्षिणी पंचायत में गुरुवार को 11 बजे से जन चौपाल का आयोजन किया गया था. इसके निरीक्षण के लिए जब उपायुक्त राय महिमापत रे 11.40 बजे सीओ को साथ लेकर पंचायत भवन पहुंचे, तो वहां किसी भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद नहीं थे. सिर्फ दो-चार ग्रामीण बैठे थे. थोड़ी […]
रातू : पंचायत सचिवालय भवन रातू दक्षिणी पंचायत में गुरुवार को 11 बजे से जन चौपाल का आयोजन किया गया था. इसके निरीक्षण के लिए जब उपायुक्त राय महिमापत रे 11.40 बजे सीओ को साथ लेकर पंचायत भवन पहुंचे, तो वहां किसी भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद नहीं थे.
सिर्फ दो-चार ग्रामीण बैठे थे. थोड़ी देर बाद बीडीओ पहुंचे. बताया कि क्षेत्र में जांच करने गये थे. इसके बाद उपायुक्त वहां से लौट गये. 12 बजे के बाद अधिकारियों का जन चौपाल में आना शुरू हुआ. बीसीओ साढ़े 12 बजे पहुंचे. वहीं शिक्षा, विद्युत, थाना, विधिक विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे. जन चौपाल में 27 स्टॉल लगाये गये थे. जहां ग्रामीणों के 337 आवेदन आये. जिसमें 32 का तत्काल निष्पादन किया गया. बैंक द्वारा 31 खाता धारकों का बीमा कराया गया. वहीं 104 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. नजारत उप समाहर्ता केके अग्रवाल ने सभी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये. मौके पर बीडीओ, बीएएचओ, सीडीपीओ, बीसीअो व पीएचइडी विभाग के राम किशोर राय सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
मांडर. टांगरबसली पंचायत भवन में आयोजित जन चौपाल में उपायुक्त राय महिमापत रे भी शामिल हुए. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि किसी परिस्थिति वश पंचायत स्तर में आपकी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है, तो 181 नंबर डायल कर अपनी समस्या दर्ज कराएं. उसका समाधान किया जायेगा. मौके पर एनइपी के निदेशक श्रीपति गिरी, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे.
इधर, चान्हो, बुढ़मू, इटकी, बेड़ो, पिस्कानगड़ी, नामकुम, अनगड़ा आदि प्रखंडों में जन चौपाल का आयोजन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement