Advertisement
रांची : पहले से काम कर रहे कोच को भी देना पड़ेगा ट्रायल!
आवासीय व डे-बोर्डिंग सेंटर में कोच के लिए ट्रायल आज रांची : खेल विभाग की ओर से आवासीय व डे-बोर्डिंग सेंटर के लिए संविदा पर कोच की नियुक्ति होने जा रही है. इसके लिए दो साल पहले ही विज्ञापन जारी किया गया था. इसमें नये आवेदकों के साथ खेल विभाग में पहले से काम कर […]
आवासीय व डे-बोर्डिंग सेंटर में कोच के लिए ट्रायल आज
रांची : खेल विभाग की ओर से आवासीय व डे-बोर्डिंग सेंटर के लिए संविदा पर कोच की नियुक्ति होने जा रही है. इसके लिए दो साल पहले ही विज्ञापन जारी किया गया था. इसमें नये आवेदकों के साथ खेल विभाग में पहले से काम कर रहे कई कोच ने भी आवेदन दिया है. इसके लिए ट्रायल गुरुवार व शुक्रवार को खेलगांव में आयोजित होगा. पहले से कार्यरत कोच असमंजस में है कि क्या उन्हें भी ट्रायल में भाग लेना होगा.
दो साल पहले विभाग ने मांगा था आवेदन : 2017 में खेल विभाग ने विज्ञापन निकालकर 34 पद के लिए आवेदन मांगा था, तब नये आवेदकों के साथ पूर्व से कार्यरत प्रशिक्षकों ने भी आवेदन किया था. अब विभाग ने इसके लिए 23 को शॉर्टलिस्ट किया है. इनमें से आठ प्रशिक्षक ऐसे हैं, जो पहले से ही विभाग के कोच हैं और विभिन्न सेंटरों में कार्यरत हैं. इनमें भ्रम की स्थिति है. विभाग में पहले से ही प्रशिक्षकों की कमी है. इस बार नियुक्ति प्रक्रिया के बाद भी सेंटरों में प्रशिक्षकों की कमी रहेगी.
आवेदकों में 23 ट्रायल के लिए चयनित : 34 पद के लिए अर्हता पूरी करने वाले 23 आवेदन को ही ट्रायल के लिए चयनित किया गया. इनमें से आठ पहले से ही कार्यरत हैं.
23 शॉर्टलिस्ट आवेदकों में कई ऐसे भी हैं, जिनकी नियुक्ति दूसरे राज्य में हो चुकी है. आवेदक उमेश लोहरा भारतीय खेल प्राधिकरण महाराष्ट्र में कार्यरत हैं. कई आवेदक दूसरे राज्यों से भी हैं. चयनित कोचों से विभाग अपने सेंटरों के अलावा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी सेवा ले सकता है. चयनित प्रशिक्षकों को 31611 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा.
हमारे पास जो भी आवेदन आये थे, उनमें अर्हता पूरी करनेवालों को हमलोगों ने ट्रायल में बुलाया है. 2017 में जब आवेदन मांगा गया था, तब यह स्प्ष्ट नहीं था कि पहले से कार्यरत प्रशिक्षकों को आवेदन देना है या नहीं.
अनिल कुमार सिंह, खेल निदेशक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement