रांची/लिट्टीपाड़ा: राष्ट्रपति शासनकाल में झारखंड प्रदेश में कोई बदलाव नहीं आया है. राष्ट्रपति शासन में दिल्ली के नेता मस्त और प्रदेश की जनता पस्त है . सारंडा जंगल को दिल्ली के नेताओं को लीज पर दे दिया गया है. कांग्रेस व भाजपा झारखंड प्रदेश का विकास नहीं, बल्कि विनाश चाहती है. प्रदेश का विकास झाविमो ही बेहतर कर सकता है.
गुरुवार को लिट्टीपाड़ा अस्पताल मैदान में विधानसभा प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने राज्य की बदहाली के लिए कांग्रेस व भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा, झामुमो व आजसू सभी एक ही सिक्के के पहलू हैं. इनकी मंशा प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की है.
श्री मरांडी ने कहा कि राष्ट्रपति शासन काल में प्रदेश के लोग पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. शासन व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. हमारी सरकार प्रदेश में बनी तो भ्रष्टाचारियों को लाल कोठी में भेज दिया जायेगा. विस्थापन की समस्या ङोल रहे विस्थापितों को न्याय दिलाया जायेगा.
आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से ग्राम स्तर पर तैयारी शुरू करने की अपील की. इस सम्मेलन को डा सबा अहमद, विधायक प्रदीप यादव, मिस्त्री सोरेन, सुनील साहू आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन झाविमो जिला सचिव दानियल किस्कू ने की.